मुजफ्फरपुर. खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बुधवार को दूसरे दिन भी पानी के लिए कैदियों ने हंगामा किया. सुबह से लेकर शाम तक कैदी पानी के लिए तरसते रहे. इसकी वजह से वे सुबह स्नान तक नहीं सके. हंगामे की सूचना पर मौके पर केंद्रीय जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार ने कैदियों को मनाने की […]
मुजफ्फरपुर. खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में बुधवार को दूसरे दिन भी पानी के लिए कैदियों ने हंगामा किया. सुबह से लेकर शाम तक कैदी पानी के लिए तरसते रहे. इसकी वजह से वे सुबह स्नान तक नहीं सके. हंगामे की सूचना पर मौके पर केंद्रीय जेल अधीक्षक इ जितेंद्र कुमार ने कैदियों को मनाने की कोशिश की. लेकिन जब वे नहीं माने तो उन्होंने नगर आयुक्त से फोन पर वार्ता कर चार टैंकर पानी भेजने का अनुरोध किया, लेकिन 1789 कैदियों के लिए केवल दो टैंकर ही पानी आया.
केंद्रीय कारा में पिछले चार दिनों से पानी की समस्या बनी हुई है. मंगलवार को कैदियों को पानी मिलना पूरी तरह बंद हो गया. इसको लेकर कैदियों ने जमकर हंगामा किया था. बाद में प्रशासन ने पानी मंगवाया था, लेकिन वह कैदियों के सापेक्ष बेहद कम था. बुधवार की सुबह भी कुछ ऐसा ही हाल था. नित्य क्रिया के लिए कैदियों को जब पानी नहीं मिला तो कैदियों ने जमकर हंगामा मचाया.
इसकी सूचना बंदी रक्षकों ने तत्काल जेल अधीक्षक को दी. उन्होंने मौके पर पहुंचकर कर कैदियों को काफी देर तक मानने की कोशिश की, लेकिन वे नहीं माने. इस पर जेल अधीक्षक ने नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा को फोन कर तत्काल चार टैंकर पानी भेजने को कहा. लेकिन नगर निगम ने केवल दो टैंकर पानी ही भेजा. इसकी वजह से कैदियों को सुबह खाना देर में मिला. साथ ही कैदी दूसरे दिन भी गर्मी में नहा नहीं सके. जितेंद्र कुमार ने बताया कि चार दिन पहले ही पीएचइडी को कहा गया था कि मेन पाइप बेहद कमजोर हो चुकी है, इसे बदल दिया जाये. लेकिन वह नहीं बदला. इसकी वजह से मंगलवार को मेन पाइप टूट गयी. इसकी जानकारी डीएम सहित जेल मुख्यालय को दे दी गयी है.