मुजफ्फरपुर: केंद्र सरकार की नीतियां किसान व मजदूर विरोधी है. भूमि अधिग्रहण कानून के माध्यम से सरकार किसानों की जमीन हड़प कर उद्योगपतियों को देना चाहती है. वहीं मनरेगा योजना में कटौती कर मजदूरों की हकमारी कर रही है. यह बातें जिला कांग्रेस अध्यक्ष विद्यानंद सिंह ने कही.
वे बुधवार को समाहरणालय परिसर में केंद्र की नीतियों के खिलाफ कांग्रेस के एक दिवसीय उपवास सह धरना का नेतृत्व कर रहे थे. उन्होंने कहा, एक तरफ प्रधानमंत्री रेडियो व टीवी पर मन की बातें करते हैं. आम लोगों को सब्जबाग दिखाते हैं. दाल, सब्जी सहित अन्य खाद्य पदाथों की कीमतें भी आसमान को छू रही है.
लेकिन इसे दूर करने के बजाये, लोगों का ध्यान बंटाने के लिए स्वच्छता अभियान की बातें करते हैं. धरना में प्रदेश पर्यवेक्षक शकीलुर्रहमान, राम तलेश्वर सिंह, विश्वनाथ साह, पूर्व केंद्रीय मंत्री हिंद केसरी यादव, प्रभात कुमार मुकुंद, दिली कुमार गुप्ता, चौधरी राशिद हुसैन, मयंक कुमार मुन्ना, अरविंद कुमार मुकुल, अजरुन चौधरी, केदार सिंह पटेल, आसिफ इकबाल, उमाशंकर सिंह सहित अन्य नेता शामिल थे. धरना के बाद जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को पंद्रह सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा.