28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से मजदूर की मौत पर बवाल

मुजफ्फरपुर: सुस्ता पंचायत के भिखनपुरा चक अहमद गांव में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की मौत 33 केवीए बिजली तार के करंट से हो गयी. मजदूर मनोज राम का पुस्तैनी घर मुजफ्फरपुर के पुरानी गुदरी में है. वह कुढ़नी के बंगरा वंशीधर गांव स्थित अपने ससुराल में रहता था. मौत की जानकारी मिलने […]

मुजफ्फरपुर: सुस्ता पंचायत के भिखनपुरा चक अहमद गांव में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की मौत 33 केवीए बिजली तार के करंट से हो गयी. मजदूर मनोज राम का पुस्तैनी घर मुजफ्फरपुर के पुरानी गुदरी में है. वह कुढ़नी के बंगरा वंशीधर गांव स्थित अपने ससुराल में रहता था. मौत की जानकारी मिलने के बाद उसके परिजनों ने पटना-मुजफ्फरपुर मार्ग को दो घंटे के लिए जाम कर बवाल किया. पुलिस के पक्ष में बोले रहे युवक को लोगों ने पिटाई कर दी. सड़क जाम व हंगामा की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तो उसे आक्रोश का सामाना करना पड़ा.
सरैया के शिवपूजन सिंह का बन रहा मकान : भिखनपुरा चक अहमद में सरैया गांव निवासी शिव पूजन सिंह का मकान बन रहा है. फस्ट फ्लोर की छत का सेंट्रिंग हो रहा था. तीन मिस्त्री व तीन मजदूर कार्य कर रहे थे. 33 केवीए बिजली तार सेंट्रिंग से करीब एक फुट ऊपर था. कुछ मिस्त्री व मजदूर नीचे बांस, बल्ला व तख्ता लगा कर काम कर रहे थे, लेकिन मनोज सेंट्रिंग के ऊपर था. इसी दौरान उसे बिजली का करंट लग गया. इसके बाद वह मकान के दक्षिण भाग में गिर गया. उसके साथ काम कर रहे लोग भाग कर नीचे आये तो देखा उसकी सांसें थम गयी थी.
घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई. उसकी पत्नी संगीता देवी, बहन सुनीता देवी, भगिनी सुमित्र देवी समेत कई लोग मौके पर पहुंचे. शव को देखते ही परिजनों में कोहराम मच गया. बेटी खुशबू कुमारी (10), सोनी कुमारी (0र्6), मनीषा कुमार (06) व डेढ़ वर्षीय पुत्र आकाश कुमार फूट-फूट कर रोने लगे. पत्नी व बच्चों का हाल देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया.
युवक की धुनाई : थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा मौके पर पहुंचे, तो परिजन सड़क जाम समाप्त करने की बात सुन कर भड़क गये. इसी बीच पुलिस का पक्ष में बोलते एक युवक की लोगों ने धुनाई कर दी. हालांकि, स्थानीय मुखिया मुकेश शर्मा, सरपंच अनिल कुमार सिंह व बंगरा वंशीधर के मुखिया आमोद बैठा ने सभी पक्षों से बात कर परिजनों को मदद का भरोसा दिया. फिर सड़क को परिजनों ने खाली कर दिया. ठेकेदार राज नारायण साह ने 80 हजार रुपये व मकान मालिक ने 80 हजार रुपये देने का आश्वासन दिया. इस बीच पंचायत स्तर से पारिवारिक लाभ योजना से 20 हजार रुपये, कबीर अंत्येष्टि योजना से तीन हजार रुपये उसे प्रदान करने की बात स्थानीय मुखिया मुकेश शर्मा ने कही. इधर, थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा ने बताया कि परिजनों ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी है. क्षतिपूर्ति के लिए केवल सड़क जाम किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें