मुजफ्फरपुर : दूध उत्पादन व प्रोसेसिंग में जिला जल्द ही उत्तर बिहार का प्रमुख केंद्र बन जायेगा. मदर डेयरी के सहयोग से आइपीएल मोतीपुर में डेयरी स्थापित करने जा रही है. यह जानकारी शनिवार को राज्य के गन्ना व लघु संसाधन मंत्री अवधेश कुशवाहा ने सर्किट हाउस में विभागीय समीक्षा के बाद दी.
उन्होंने कहा कि मोतीपुर स्थित चीनी मिल की 200 एकड़ जमीन पर डेयरी खोलने की प्रक्रिया चल रही है. मंत्री ने कहा कि मिल की 68 एकड़ जमीन पर कोर्ट में मामला चल रहा है. इसके कारण चीनी मिल चालू करने का मामला लंबित है.
उन्होंने लघु संसाधन विभाग की समीक्षा में हुए निर्णय की चर्चा करते हुए कहा कि राज्य में बंद पड़े टय़ूबवेल को चालू करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है. बंद पड़े 1700 नलकूप में से 300 को चालू कर दिया गया है. अभियंताओं को शेष बचे नलकूप को अभियान चला कर चालू करने के निर्देश दिये गये हैं.
इसके साथ ही ट्टूबवेल व नाला निर्माण में विभाग ने जो राशि खर्च की है, इसकी जांच स्थल पर जाकर की जायेगी. गन्ना उत्पादकों को डीजल अनुदान देने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि अभी इस पर निर्णय नहीं लिया गया है. बैठक में अभियंताओं के साथ अन्य अधिकारी उपस्थित थे.