मुजफ्फरपुर : जूरन छपरा स्थित एक दवा दुकान से चोरों ने 50 हजार रुपये नगद उड़ा लिये. इस संबंध में दुकान संचालक अमर कुमार ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें उन्होंने चोरी की घटना में अपने ही स्टाफ रेपुरा (विशुनदत्तपुर) निवासी संतोष कुमार के शामिल होने की आशंका जतायी है. पुलिस छानबीन कर रही है.
कलमबाग चौक निवासी अमर कुमार को जूरन छपरा के शिव मार्केट में जय माता दी सजिर्कल नाम से दवा की दुकान है. उन्होंने बताया कि संतोष पिछले दो साल से उनके यहां स्टाफ के रूप में काम करता आ रहा है. शुक्रवार को वह संतोष के साथ दुकान पर मौजूद थे. शाम करीब छह बजे वे हर दिन की तरह संतोष को दुकान पर छोड़ कर वापस घर लौट आये. सुबह जब वे दुकान पर पहुंचे तो काउंटर से 50 हजार रुपये नगद गायब थे.