Advertisement
सूतापट्टी गोदाम गली को आदर्श बनायेंगे व्यापारी
मुजफ्फरपुर: वार्ड 20 सूतापट्टी गोदाम गली को आदर्श बनाने को लेकर व्यापारियों ने पहल शुरू कर दी है. सोमवार की शाम गोदाम गली के व्यापारियों के साथ नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बैठक की. इसमें डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन के साथ वार्ड 11 के पार्षद शीतल गुप्ता व 24 के त्रिभुवन राय भी शामिल […]
मुजफ्फरपुर: वार्ड 20 सूतापट्टी गोदाम गली को आदर्श बनाने को लेकर व्यापारियों ने पहल शुरू कर दी है. सोमवार की शाम गोदाम गली के व्यापारियों के साथ नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा ने बैठक की. इसमें डिप्टी मेयर सैयद माजिद हुसैन के साथ वार्ड 11 के पार्षद शीतल गुप्ता व 24 के त्रिभुवन राय भी शामिल थे. व्यापारियों ने शहर की सफाई व्यवस्था पहले से बेहतर होने व सूतापट्टी, इस्लामपुर व मोतीझील इलाके में बारिश में जलजमाव नहीं होने पर बधाई देते हुए नगर आयुक्त को सम्मानित किया. साथ ही उन्हें मुहल्ले की कुछ बुनियादी समस्याओं से अवगत कराया.
व्यापारियों ने शहर की सड़क व गली-मुहल्ले में रात्रि में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने की शिकायत की. कचरा डंपिंग की समस्या को भी रखा. नगर आयुक्त ने व्यापारियों को दुकान का कचरा सुबह दस बजे से पहले या रात्रि में निकाल कर सड़क किनारे रखने की सलाह दी. ताकि, सुबह सफाई कर्मी नियमित कचरा का उठाव कर सके.
रोशनी के मुद्दे पर नगर आयुक्त ने कहा कि अगले सप्ताह से शहर में एलक्ष्डी लाइट लगाने का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. इसमें दो माह का समय लगेगा. मौके पर मुख्य रू प से प्रमोद माखरिया, बनवारी ढंढ़ारिया, अरुण शाह, रवि मोटानी, साई जी, भूपेश नेमानी, दीपक तुलस्यान, बबलू कुमार, अखिलेश सर्राफ, पप्पू सिंहानिया, महेश कुमार भारतीय आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement