22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों के आगे बेबस पुलिस से लोग कर रहे किनारा

सुनील कुमार सिंह मुजफ्फरपुर : आपराधिक घटनाओं का खुलासा व चोरी गया सामान वापस नहीं मिलने से लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है. पिछले ग्यारह दिनों में छह ऐसे मामला आये हैं, जिनमें पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत तक नहीं दर्ज करायी है. इनका कहना है कि पुलिस कुछ करती ही […]

सुनील कुमार सिंह
मुजफ्फरपुर : आपराधिक घटनाओं का खुलासा व चोरी गया सामान वापस नहीं मिलने से लोगों का पुलिस पर से विश्वास उठता जा रहा है. पिछले ग्यारह दिनों में छह ऐसे मामला आये हैं, जिनमें पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत तक नहीं दर्ज करायी है. इनका कहना है कि पुलिस कुछ करती ही नहीं, तो रिपोर्ट क्यों लिखवायें?
पांच जुलाई को अहियापुर थाने में बोचहां के चकहाजी गांव के मजदूर मोहित को दबंगों ने चेन चोरी का आरोप लगाकर मारपीट कर घायल कर दिया. बाद में चेन उसी दबंग के घर में मिली.मजदूर ने इस मामले में प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी. मजदूर ने पुलिस पर दबंगों के मेल में होने से न्याय नहीं मिलने का आरोप लगाया. एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने खबर प्रकाशित होने के बाद मामले की जांच डीएसपी से कराने की बात कही, लेकिन कोई जांच नहीं हो सकी है.
मिठनपुरा थाने के मिठनपुरा निवासी कमल तिवारी की पत्नी रेखा तिवारी की सोने की चेन अपराधियों ने एलआइसी क्लोनी के पास दस जुलाई को छीन ली. कमल तिवारी ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कराने से यह कहते हुए इनकार कर दिया. पूछने पर कहने लगे, अब
तक पुलिस ने कितनी छीनी गयी चेन बरामद की है?
ब्रह्मपुरा थाना के जूरन छपड़ा रोड नंबर -1 के पास सड़क किनारे ड्राइवर विकास निजी स्कूल बस को खड़ा कर छात्रओं को उतार रहा था. इसी बीच मोटरसाइकिल सवार युवक वहां पहुंचकर विकास को गाड़ी हटाने को कहास जब उसने असमर्थता जतायी तो उसे मारपीट कर घायल कर दिया. स्थानीय लोगों की मदद से विकास ने उस युवक को पकड़ वहां उपस्थित ट्रैफिक पुलिस को दिया, लेकिन पुलिस ने उसे छोड़ दिया. इस पर आक्रोशित लोगों ने इमलीचट्टी पोस्ट पर उपस्थित दरोगा के साथ र्दुव्‍यवहार किया.
नगर थाना के यूबी टावर के समीप रंगदारों ने सात जुलाई को रंगदारी नहीं देने पर शराब व्यवसायी शंभु महतो के दुकान घर में घुस कर तोड़फोड़ की. मौके पर नगर थाना पुलिस भी पहुंची. पुलिस ने इस घटना की लिखित शिकायत करने को शंभू से कहा, लेकिन शंभू महतो पुलिस में प्राथमिकी दर्ज नहीं कर एक जनप्रतिनिधि से इस मामले का समाधान कराया.
पांच जुलाई को ही सदर थाने के भगवानपुर सब्जी मंडी में मनचलों ने छात्र को पीट कर घायल कर दिया. युवक की पहचान करजा थाना के पकड़ी गांव निवासी मो अहमद के रूप में हुई. छात्र ने पुलिस को शिकायत करने से इनकार कर दिया. छात्र ने पुलिस के नकारा होने का आरोप लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें