21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार को क्रिकेट का दर्जा दिलाने को आगे आये खिलाड़ी

फोटो :: माधव- जिला स्कूल में बैठक कर तैयार की रणनीति बनी- 24 को पटना की सड़कों पर करेंगे मार्च- 25 को कोलकाता में बीसीसीआइ के अध्यक्ष के आवास का करेंगे घेरावसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीसीसीआइ से बिहार के क्रिकेट को दर्जा दिलाने के लिए अब सूबे के क्रिकेटर मोरचा खोलेंगे. इसमें जिला के भी दर्जनों खिलाड़ी शामिल […]

फोटो :: माधव- जिला स्कूल में बैठक कर तैयार की रणनीति बनी- 24 को पटना की सड़कों पर करेंगे मार्च- 25 को कोलकाता में बीसीसीआइ के अध्यक्ष के आवास का करेंगे घेरावसंवाददाता, मुजफ्फरपुरबीसीसीआइ से बिहार के क्रिकेट को दर्जा दिलाने के लिए अब सूबे के क्रिकेटर मोरचा खोलेंगे. इसमें जिला के भी दर्जनों खिलाड़ी शामिल होंगे. 24 जुलाई को स्थानीय खिलाडि़यों का जत्था पटना पहुंचेगा. उसी दिन अन्य जिलों से भी खिलाड़ी पहुंचेंगे. सभी संयुक्त रू प से वहां की सड़कों पर मार्च करेंगे. 25 जुलाई को सभी खिलाफी कोलकाता जायेंगे, जहां बीसीसीआइ अध्यक्ष जगमोहन डालमिया के आवास को घेरेंगे. खिलाडि़यों का नेतृत्व बिहार प्लेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मृत्युंजय तिवारी करेंगे.यह फैसला रविवार को स्थानीय जिला स्कूल मैदान में वर्तमान व पूर्व खिलाडि़यों की संयुक्त बैठक में लिया गया. मौके पर बोलते हुए मृत्युंजय तिवारी ने कहा, बीसीसीआइ बिहार के खिलाडि़यों की मेधा के साथ खिलवाड़ कर रही है. यहां के खिलाड़ी क्रिकेट को मान्यता मिलने की उम्मीद में बिना किसी लाभ व सहायता के इस खेल से जुड़े हैं. कइयों को अपनी प्रतिभा बचाने के लिए दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ा. लेकिन यह उम्मीद बेमानी सी लगने लगी है. ऐसे में आंदोलन ही अब एक रास्ता बचा है. बैठक में मो मुमताजुद्दीन, अशोक पाहूजा, सुनील कुमार, नरेंद्र शर्मा, नीरज कुमार शर्मा, रोहित मेहता, नचिकेता पांडेय, अमरेंद्र कुमार बबलू, अब्दुल हाफीज, रवि कुमार, सचिन कुमार, उत्पल रंजन, पंकज कुमार, सन्नी वर्मा सहित अन्य लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें