14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सदगु्ुरु सदाफल देव विहंगम संस्थान ने निकाली रैली

प्रधानमंत्री के आगमन पर 25 को संस्था भेंट करेगी योग संविधानमुजफ्फरपुर : घर-घर योग का संदेश पहुंचाने के लिए रविवार को सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की ओर से जुलूस निकाला गया. सरैयागंज स्थित जालान आयुर्वेदिक अस्पताल से निकाली गयी रैली में लोग तन मन आत्म आसन कौन बताये स्वर्वेद बताये. करें योग रहे […]

प्रधानमंत्री के आगमन पर 25 को संस्था भेंट करेगी योग संविधानमुजफ्फरपुर : घर-घर योग का संदेश पहुंचाने के लिए रविवार को सद्गुरु सदाफल देव विहंगम योग संस्थान की ओर से जुलूस निकाला गया. सरैयागंज स्थित जालान आयुर्वेदिक अस्पताल से निकाली गयी रैली में लोग तन मन आत्म आसन कौन बताये स्वर्वेद बताये. करें योग रहे निरोग, हर हर योग घर-घर योग का नारा देते हुए चल रहे थे. सभी के हाथों में तख्तियां भी थी, जिसमें योग को अपनाने के संदेश लिखे हुए थे. यह रैली कंपनीबाग, सदर अस्पताल रोड होेते हुए वापस जालान आयुर्वेदिक अस्पताल पहुंचे. इस मौके पर योग संविधान स्वर्वेद प्रभारी कार्तिक कुमार ने कहा कि वे 25 को चक्कर मैदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को योग संविधान भेंट करेंगे. इसके लिए पीएम के निजी सचिव से बात कर अनुमति ले ली गयी है. योग यात्रा को संयोजक सच्चिदानंद सहाय, भरत प्रसाद शरण, निरंजन शर्मा, देवनारायण राय, रंजीत गुप्ता ने संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें