27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

न्यायालय के आदेश को नहीं मानती पुलिस, सात माह बाद दर्ज किया मुकदमा

– बरुराज थाना क्षेत्र का मामला – न्यायालय के आदेश के छह माह बाद दर्ज किया मुकदमा – पीडि़त का पुलिस से उठ गया भरोसासंवाददाता, मुजफ्फरपुर. किशोरी के अपहरण के मामले में बरुराज पुलिस पूरी तरह से बेपरवाह बनी हुई है. यहीं वजह है कि पुलिस के ऊपर पीडि़त का भरोसा अब नहीं रहा. सात […]

– बरुराज थाना क्षेत्र का मामला – न्यायालय के आदेश के छह माह बाद दर्ज किया मुकदमा – पीडि़त का पुलिस से उठ गया भरोसासंवाददाता, मुजफ्फरपुर. किशोरी के अपहरण के मामले में बरुराज पुलिस पूरी तरह से बेपरवाह बनी हुई है. यहीं वजह है कि पुलिस के ऊपर पीडि़त का भरोसा अब नहीं रहा. सात माह पहले न्यायालय ने आदेश दिया था कि किशोरी के अपहरण का मुकदमा दर्ज किया जाए, लेकिन बरुराज थाने की पुलिस ने न्यायालय के आदेश को दरकिनार करते हुए जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अब तक पुलिस के हाथ खाली है. बरुराज थाना क्षेत्र की एक व्यक्ति ने छह जनवरी को बरुराज थाना में एक शिकायती पत्र दिया था. इसमें उन्होंने सुरेश नाम के एक युवक पर अपनी 15 साल की बेटी पर अपहरण का आरोप लगाया था. उन्होंने बताया कि मेरी बेटी को मोतीझील से सुरेश ने बहला फुसलाकर अगवा कर लिया. इस मामले लिखित शिकायत के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया. थकहार कर वह न्यायालय में गए. न्यायालय के आदेश के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज करना जरूरी नहीं समझा. सात माह बाद काफी दबाव के बाद जुलाई के प्रथम सप्ताह में नामजद मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बाद भी किशोरी का पता पुलिस नहीं कर सकी है. पीडि़त किशोरी के परिजनों को अब बड़ी अनहोनी का डर सता रहा है. उन्हें इस बात की चिंता है कि कहीं बेटी के साथ कोई बड़ा हादसा न हो जाए. आरोप है कि पुलिस इस मामले में पैसा लेकर लड़के को बचा रही है. यहीं वजह है कि नामजद मुकदमा दर्ज होने के बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें