मुजफ्फरपुर: जुलाई 2010 के बाद रेल परियोजना के लिए भूमि देने वाले को रेलवे में नौकरी देने की घोषणा का अमली जामा पहनाने का काम प्रारंभ कर दिया गया है. जिले से प्रथम चरण में छपरा-मुजफ्फरपुर रेल लाइन के लिए अधिग्रहण भूमि के भू-धारियों की सूची डिप्टी चीफ इंजीनियर (निर्माण ) हाजीपुर रेल मुख्यालय को भेज दी गयी है.
रेल परियोजना अंतर्गत जिले के 24 गांवों के 1421 भू- धारियों का नाम भेजा गया है. इसमें एक जनवरी 2010 से 31 दिसंबर 2011 के बीच अजिर्त 777, 1 जनवरी 2011 से 31 दिसंबर 2011 के बीच अजिर्त 644, 1 जनवरी 2012 से 31 दिसंबर 2012 तक अजिर्त 93 भू-धारी की जमीन शामिल हैं.
हालांकि, जिला भू-अजर्न विभाग ने भू- धारियों की संख्या संभावित बताया है. पंचाट घोषणा के पश्चात भू-धारियों की संख्या बढ़ सकती है. उल्लेखनीय है कि छपरा-मुजफ्फरपुर रेल परियोजना में 55 गांवों में भूमि अधिग्रहण किया जाना है. विभाग की ओर से राशि उपलब्ध नहीं होने के कारण भूमि अधिग्रहण कार्य ठप है.
इधर, मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेल परियोजना के लिए अजिर्त जमीन के भू-धारियों की सूची तैयार की जा रही है. सूची जल्द ही रेल विभाग को भेज जायेगी. इससे पहले भी इस परियोजना के भू-धारियों का ब्योरा भेजा गया था. लेकिन जमीन के खेसरा पंजी के आधार पर बनी रिपोर्ट के कारण इसे खारिज कर दिया गया. बता दें कि मुजफ्फरपुर-सीतामढ़ी रेल परियोजना अंतर्गत गाइड बांध के लिए अजिर्त जमीन का अधिग्रहण जुलाई 2010 के बाद हुआ है. इसके अलावा हाजीपुर-सुगौली रेल परियोजना में भी कई गांव में उक्त अवधि के बाद जमीन का अधिग्रहण हुआ है. वैसे भू- धारी लाभुक होंगे.