मुजफ्फरपुर: शहर में पॉलीथिन पर रोक लगाने के लिए नगर निगम ने अपना अभियान तेज कर दिया है. नगर निगम के धावा दल ने शनिवार को शहर के विभिन्न जगहों पर छापेमारी की. धावा दल का नेतृत्व कर रहे सीटी मैनेजर राजेश कुमार झा ने बताया कि छोटी सरैयागंज स्थित भारत जलपान को पॉलीथिन का उपयोग करने पर 500 रुपये जुर्माना किया गया. वहीं पंकज मार्केट स्थित एक होल सेलर को भी 500 रुपये जुर्माना किया गया.
इसके अलावा विभिन्न जगहों पर चार दुकानदारों को 200-200 रुपये का रसीद काटा गया. कुल मिला कर शनिवार को छापेमारी के दौरान 18 सौ जुर्माना वसूला गया. धावा दल ने इस्लामपुर रोड, सरैयागंज, कंपनीबाग रोड, पंकज मार्केट के इलाके में छापेमारी अभियान चलाया.
सीटी मैनेजर के साथ टैक्स दारोगा नूर आलम व कई कर्मचारी थे. बता दें कि दो अक्तूबर के बाद से नगर निगम प्रशासन की ओर से शहर में पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही शहरवासी पॉलीथिन का उपयोग नहीं करें, इसके लिए निगम की ओर से जागरूकता अभियान के साथ जुर्माना भी किया जा रहा है. नगर आयुक्त ने इसके लिए चार धावा दल का गठन किया है. निगम की ओर से शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के साथ जलजमाव से मुक्ति के लिए यह विशेष अभियान चलाया जा रहा है. निगम के अनुसार, शहर की सभी नालियां पॉलीथिन के कारण जाम है.