मुजफ्फरपुर: गायघाट प्रखंड के जांता पैक्स अध्यक्ष शिवशंकर प्रसाद तिवारी को आत्मदाह करने से पूर्व शनिवार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया. जांता पैक्स अध्यक्ष श्री तिवारी पूर्व से शनिवार को एसएसपी कार्यालय के समीप आत्मदाह करने की घोषणा कर चुके थे.
आत्मदाह के लिए वे सुबह में घर से निकले थे. करीब साढ़े नौ बजे रास्ते में ही गायघाट पेट्रोल पंप के समीप पुलिस ने श्री तिवारी को गाड़ी में बैठा लिया. पुलिस पैक्स अध्यक्ष को एसएसपी कार्यालय लेकर पहुंची. कार्यालय में एएसपी सह डीएसपी पूर्वी मौजूद थे.
डीएसपी ने आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन शिवशंकर तिवारी को दिया. एसएसपी ने भी मोबाइल पर पैक्स अध्यक्ष से बात कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया. फिर, पैक्स अध्यक्ष घर लौट गये. जानकारी हो कि पैक्स अध्यक्ष के पुत्र संजय तिवारी पर छह जून 2012 को गांव में बम से हमला हुआ था. हमला में संजय बुरी तरह घालय हो गया था. गायघाट थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी. प्राथमिकी में तुषार मिश्र व अंबिका ठाकुर को नामजद किया गया था. छह मई 2013 को पैक्स अध्यक्ष पर भी अहियापुर थाना चौक से पूरब गोलीबारी हुई. गोली पेट व बांह में लगी. विवेकानंद मिश्र व तुषार मिश्र को नामजद किया गया था. पुलिस अभी तक हमलावरों तक नहीं पहुंच पायी है.