मुजफ्फरपुर: बीआरए बिहार विवि में 22 अक्तूबर से शुरू होने वाली स्नातक पार्ट टू की परीक्षा के लिए केंद्रों की घोषणा कर दी गयी है. इस बार करीब 88 हजार परीक्षार्थियों के लिए कुल 31 परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. इसमें मुजफ्फरपुर के बारह, सीतामढ़ी के चार, पूर्वी चंपारण के पांच, पश्चिमी चंपारण के दो व वैशाली के आठ कॉलेज शामिल हैं.
प्रत्येक जिले में वहां के सभी कॉलेजों के सामान्य विषय के परीक्षार्थियों के लिए एक ही केंद्र बनाया गया है. ये कॉलेज हैं- मुजफ्फरपुर में आरडीएस कॉलेज, पूर्वी चंपारण में एमएस कॉलेज, पश्चिमी चंपारण में एमजेके कॉलेज, सीतामढ़ी में एसआरकेजी कॉलेज व वैशाली में आरएन कॉलेज. यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक डॉ अरुण कुमार सिंह ने दी.