19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टैक्स नहीं चुकाने वाले 40 ईंट भट्टा कारोबारियों को नोटिस

मुख्यालय ने दिया टैक्स नहीं चुकाने वाले ईंट-भट्ठा कारोबारियों पर कार्रवाई का निर्देशबाहर से मंगाये जाने वाले कोयले पर प्रवेश कर नहीं मिलने से जतायी नाराजगीअधिकारियों को दिया जांच का निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : टैक्स नहीं चुकाने वाले 40 ईंट भट्ठा कारोबारियों के खिलाफ सेल टैक्स ने नोटिस जारी किया है. साथ ही विभाग […]

मुख्यालय ने दिया टैक्स नहीं चुकाने वाले ईंट-भट्ठा कारोबारियों पर कार्रवाई का निर्देशबाहर से मंगाये जाने वाले कोयले पर प्रवेश कर नहीं मिलने से जतायी नाराजगीअधिकारियों को दिया जांच का निर्देश वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : टैक्स नहीं चुकाने वाले 40 ईंट भट्ठा कारोबारियों के खिलाफ सेल टैक्स ने नोटिस जारी किया है. साथ ही विभाग ऐसे कारोबारियों का पता करने में जुटी है, जो बिहार के बाहर से कोयला मंगा रहे हैं. पटना स्थित सेल टैक्स मुख्यालय में आयोजित बैठक में प्रधान सचिव ने इस पर काफी नाराजगी जतायी थी. उन्होंने अधिकारियों को सभी चिमनी कारोबारियों की जांच का निर्देश दिया था. मुख्यालय की आपत्ति के बाद विभाग ने ईंट भट्ठा कारोबारियों के खिलाफ अभियान की शुरुआत कर दी है. सेल टैक्स पश्चिमी अंचल प्रभारी अच्छे लाल प्रसाद ने कहा कि मुख्यालय की बैठक में हमलोगों को टैक्स नहीं देने या कम टैक्स देने वाले ईंट भट्ठा कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाने का निर्देश मिला है. इस आलोक में हमलोगों ने टैक्स वसूली तेज कर दी है. अंचल क्षेत्र में 130 ईंट भट्ठा चिमनी है, जिसमें से कई चिमनी वालों ने कम टैक्स दिया है, कई ने तो टैक्स ही जमा नहीं किया है, जबकि उन्हें प्रतिवर्ष एक लाख टैक्स चार किस्तों में देना है. इसके अलावा बाहर से मंगाये जा रहे कोयले पर भी प्रवेश टैक्स नहीं मिल रहा है. हमलोग इसकी जांच कर रहे हैं. श्री प्रसाद ने कहा कि ऐसे ट्रेड की पहचान की गयी है, जहां से काफी कम टैक्स आ रहा है. इसके खिलाफ भी जल्दी अभियान शुरू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें