28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाइफाइ हॉट स्पॉट बनेगा मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर : जिले को वाइफाई हॉट स्पॉट बनाने के लिए दूर संचार निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. विभाग की ओर से केंद्रीय दूरसंचार मंत्रलय को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इसकी स्वीकृति के बाद जिला देश के 250 शहरों में शामिल हो जायेगा, जहां लोगों को रियायती दर पर वाइफाइ के जरिये […]

मुजफ्फरपुर : जिले को वाइफाई हॉट स्पॉट बनाने के लिए दूर संचार निगम ने तैयारी शुरू कर दी है. विभाग की ओर से केंद्रीय दूरसंचार मंत्रलय को इसके लिए प्रस्ताव भेजा गया है. इसकी स्वीकृति के बाद जिला देश के 250 शहरों में शामिल हो जायेगा, जहां लोगों को रियायती दर पर वाइफाइ के जरिये तेज गति की इंटरनेट सुविधा मिलेगी.
इसके लिए ब्रांड बैंड का कनेक्शन लेने कभी भी जरूरत नहीं पड़ेगी. तेज गति से इंटरनेट सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जगह चिह्न्ति कर वायरलेस राउटर लगाये जायेंगे. इससे जिले के आसपास के एरिया को भी तेज गति की इंटरनेट की सुविधा मिलेगी.
ब्राड बैंड से अधिक तेज होगा वाइफाइ
वाइफाइ हॉट स्पॉट के तहत लगने वाला वायरलेस राउटर ब्राड बैंड से भी अधिक तेज गति से काम करेगा. वाइफाइ के जरिये लोगों का मोबाइल चलेगा. इसके लिए थ्री जीसिम की भी जरूरत नहीं होगी.
जिले को इस सुविधा के तहत
जोड़ने के लिए बीएसएनएल
तैयारी में जुटा है. दूरसंचार मंत्रलय की मंजूरी के बाद कार्य में तेजी आयेगी. सबसे बड़ी बात है कि इस सुविधा का लाभ लेने के लिए उपभोक्ताओं की जेब ढीली नहीं होगी. उन्हें काफी रियायती दर पर यह सुविधा दी जायेगी.
देश के चयनित होने वाले 250 वाइफाइ हॉट स्पॉट सेंटर के लिए मुजफ्फरपुर का भी प्रस्ताव भेजा गया है. दूरसंचार मंत्रलय की ओर से इसके लिए पत्र आया था. हमलोग इंतजार कर रहे हैं कि जल्दी प्रस्ताव स्वीकृति की सूचना आये. इससे मुजफ्फरपुर के उपभोक्ताओं को काफी लाभ मिलेगा
श्याम सुंदर यादव
महाप्रबंधक, बीएसएनएल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें