21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्टेडियम में उतरेंगे राज्यपाल

मुजफ्फरपुर : 14 जुलाई को बीआरए बिहार विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी का हेलीकॉप्टर सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में लैंड करेगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला व विवि प्रशासन ने संयुक्त रू प से राज्यपाल के स्वागत की तैयारी […]

मुजफ्फरपुर : 14 जुलाई को बीआरए बिहार विवि के दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचने वाले राज्यपाल केसरी नाथ त्रिपाठी का हेलीकॉप्टर सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में लैंड करेगा. इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. जिला व विवि प्रशासन ने संयुक्त रू प से राज्यपाल के स्वागत की तैयारी में लगा है.
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक सुबह 10.45 बजे राज्यपाल का हेलीकॉप्टर स्टेडियम में लैंड करेगा. स्टेडियम में ही उन्हें गार्ड ऑफ ऑर्नर दिया जायेगा. वीसी पंडित पलांडे उनका स्वागत करेंगे.
इसके बाद उनका अगुआनी करते हुए वीसी उन्हें आम्रपाली ऑडिटोरियम लेकर रवाना होंगे. राज्यपाल का काफिला स्टेडियम से बड़ी करबला, कंपनीबाग, सदर अस्पताल रोड होते हुए मोतीझील फ्लाइ ओवर से कलमबाग चौक, अघोरिया बाजार भाया मिठनपुरा चौक के रास्ते आम्रपाली ऑडिटोरियम पहुंचेगा. इस दौरान इन रू ट पर ट्रैफिक बंद रहेगा. राज्यपाल के काफिला से दस मिनट पूर्व ट्रैफिक को पूरी तरह से बंद कर दिया जायेगा. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद दोपहर 12.45 बजे राज्यपाल आम्रपाली ऑडिटोरियम से निकल स्टेडियम पहुंचेंगे. एक बजे राज्यपाल का हेलीकॉप्टर स्टेडियम से पटना के लिए रवाना हो जायेगा.
अब विवि नहीं जायेंगे राज्यपाल
पहले से राज्यपाल का कार्यक्रम विवि कैंपस स्थित वीसी आवास में जाने का भी था. वहां से गोवा गवर्नर डॉ मृदुला सिन्हा के साथ कार्यक्रम स्थल आम्रपाली ऑडिटोरियम जाने का प्रोग्राम था, लेकिन हैलीपैड सिकंदरपुर स्थित पंडित नेहरू स्टेडियम में बनने के बाद कैंपस जाने का प्रोग्राम समाप्त हो गया है. इधर, शुक्रवार की शाम विवि प्रशासन ने दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक की. कार्यक्रम स्थल की सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई. छात्रों के विरोध को देखते हुए वीसी ने प्रशासन से पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है. साथ ही पूरे कार्यक्रम स्थल के बाहर-भीतर में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया गया है.
कार्यक्रम स्थल पर ही राज्यपाल पहनेंगे गाउन
बिहार व गोवा के राज्यपाल को कार्यक्रम स्थल पर ही गाउन पहनाया जायेगा. इसके लिए अलग-अलग दो कमरा को व्यवस्थित किया जा रहा है. इसके अलावा विवि के जो सिंडिकेट सदस्य एवं अधिकारी होंगे. उन्हें भी कार्यक्रम स्थल पर ही गाउन दिया जायेगा. 8.30 से 9.30 बजे तक अतिथियों को गाउन दिया जायेगा. प्रतिभागी के साथ-साथ अतिथियों को 9.30 बजे तक हर हाल में हॉल के अंदर निर्धारित सीट पर बैठ जाना होगा. विवि प्रतिभागियों को 12 व 13 जुलाई को ही गाउन मिल जायेगा. ये सारे फैसले शुक्रवार की शाम वीसी की अध्यक्षता में हुई बैठक के दौरान लिये गये हैं. शनिवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ विवि के अधिकारी भी आम्रपाली ऑडिटोरियम पहुंच तैयारी का जायजा लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें