मुजफ्फरपुर : सदर थाना क्षेत्र के खबड़ा कृष्णापुरी में भूमि विवाद को लेकर भाई व भतीजे की जान लेने की कोशिश की है. नरेश ओझा ने अपने भाई व भतीजे पर बम व गलियों से हमला कर दिया.
इसमें प्रकाश कुमार व चंदेश्वर ओझा बाल-बाल बच गये, लेकिन वहां मकान निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूर घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाध्यक्ष अंजनी कुमार झा मौके पर पहुंचे. उन्होंने घायल मजदूर को इलाज के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस ने मौके से एक जिंदा बम व बम के र्छे बरामद किये हैं. घटना को लेकर आसपास के क्षेत्र में तनाव है.
दोपहर करीब एक बजे खबड़ा के कृष्णापुरी में एकाएक बम व गोलियां चलने लगी. चंदेश्वर ओझा के निर्माणाधीन मकान पर नरेश ओझा बम व गोली चला रहा था. चंदेश्वर ओझा के पुत्र प्रकाश पर चलाया गया बम फटा नहीं. वह अपनी जान बचा कर एक पड़ोसी के यहां छुप गया.