27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छिनौती मामले में आधे दर्जन हिरासत में, पुलिस कर रही पुछताछ

– एसएसपी आवास के समीप बाइकर्स गैंग ने कांति देवी की छीनी थी चेन – लोगों ने शहर के प्रत्येक थाने में टाइगर मोबाइल की मांग की वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस ने बुधवार की दोपहर एसएसपी आवास के समीप से बाइकर्स गिरोह द्वारा कांति देवी नामक महिला की चेन छिनौती की घटना को […]

– एसएसपी आवास के समीप बाइकर्स गैंग ने कांति देवी की छीनी थी चेन – लोगों ने शहर के प्रत्येक थाने में टाइगर मोबाइल की मांग की वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर नगर थाना पुलिस ने बुधवार की दोपहर एसएसपी आवास के समीप से बाइकर्स गिरोह द्वारा कांति देवी नामक महिला की चेन छिनौती की घटना को गंभीरता से लिया है. पुलिस बाइकर्स गैंग का उद्भेदन करने के लिए आधे दर्जन संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है. गौरतलब हो कि इन दिनों शहर में चेन छिनौती की घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है. थाने में टाइगर मोबाइल नहीं रहने से बढ़ रही है अपराधिक घटनाएं शहर में छिनौती की बढती घटनाओं से लोग चिंतित हैं. महिलाएं सुबह व शाम को भयवश घर से नहीं निकल रही है. पूर्व में शहर के सभी थानों में टाईगर मोबाइल की नियुक्ति थी. टाईगर मोबाईल की शहर के हर चौक- चौराहों पर निगाह रहती थी. इससे उच्चके व छिनौति की घटना को अंजाम देनेवाले घटनाओं को अंजाम देने में सफल नहीं हो पाते थे. कई अपराधिक घटनाओं के उद्भेदन में भी टाइगर मोबाइल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें