22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुराने मामले के निष्पादन के लिए अधिकारियों को मिला टास्क

– जनता दरबार में 205 मामले की हुई सुनवाईउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जनता दरबार में आये मामले के निष्पादन में लेट लतिफी करने वाले अधिकारियों को डीएम अनुपम कुमार ने सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मामले के निष्पादन कर समय पर रिपोर्ट नहीं दने पाले पदाधिकारियों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी. गुरुवार […]

– जनता दरबार में 205 मामले की हुई सुनवाईउपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : जनता दरबार में आये मामले के निष्पादन में लेट लतिफी करने वाले अधिकारियों को डीएम अनुपम कुमार ने सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि मामले के निष्पादन कर समय पर रिपोर्ट नहीं दने पाले पदाधिकारियों के खिलाफ अब कड़ी कार्रवाई होगी. गुरुवार को जनता दरबार में 115 नये व 90 पुराने मामले की सुनवाई हुई. कई मामले का मौके पर निष्पादन भी किया गया. इधर सकरा के फरीद पुर निवासी नरेश कुमारकी शिकायत थी कि उनका आवेदन जनता दरबार में नहीं लिया गया. आवेदन का पंजीकरण के बाद जब जनता दरबार में सुनवाई के लिए गया तो पदाधिकारी ने मुझे एसपी के जनता दरबार में जाने को कह कर आवेदन को उपर फाड़ दिया. मुकेश कुमार ने कहा कि उनका मामला रास्ता विवाद को लेकर था. डीएम को दिये आवेदन में अशोक चौधरी नाम के एक व्यक्ति पर रास्ता रोकने व धमकी देने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह उनके गवाह को जान मारने की धमकी भी दे रहे है. इसकी शिकायत पहले भी जनता दरबार में कर चुका हूं. जनता दरबार में आये मामले की सुनवाई उपविकास आयुक्त कॅवल तनुज, अपर समाहर्ता सुभाष चंद्र झा, एडीएम आपदा भानू प्रताप सिंह , वरीय प्रभारी जन शिकायत कोषांग विश्व मोहन मिश्र समेत अन्य अधिकारियों ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें