10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

25 जुलाई को होने वाले विराट निषाद हुंकार रैली पर विचार विमर्श

विज्ञापन की खबर लगा देंगे मुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा स्थित विजय लक्ष्मी कम्यूनिटी हॉल में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें 13 जुलाई को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन जो कि शेखपुरा ढाव के सिटी गार्डेन में होना सुनिश्चित किया गया है, इस पर चर्चा की गयी. बैठक में 25 जुलाई को होने वाले विराट निषाद हुंकार रैली को […]

विज्ञापन की खबर लगा देंगे मुजफ्फरपुर. ब्रहपुरा स्थित विजय लक्ष्मी कम्यूनिटी हॉल में कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. जिसमें 13 जुलाई को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन जो कि शेखपुरा ढाव के सिटी गार्डेन में होना सुनिश्चित किया गया है, इस पर चर्चा की गयी. बैठक में 25 जुलाई को होने वाले विराट निषाद हुंकार रैली को सफल बनाने पर विचार विमर्श किया गया. बैठक में जिला के प्रमुख निषाद समाज के प्रतिनिधि भाग लिये व सभी ने विराट निषाद हुंकार रैली को सफल बनाने का संकल्प लिया. बिहार राज्य मत्सजीवी सहकारी संघ पटना के प्रदेश अध्यक्ष सकलदेव सहनी ने अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने दूर संचार के माध्यम से यह संदेश दिया कि मिशन 2015 बिहार विधान सभा इस अभियान से निषाद समाज को सभा व 16 प्रखंड में गांव गांव में प्रचार अभियान चलाया जा रहा है. जिसमें सारे निषाद समाज के लोगों को एकजुट होने का आहवन किया जा रहा है. बैठक की अध्यक्षता सहनी समाज कल्याण संस्था के जिलाध्यक्ष प्रो जयनंदन प्रसाद सहनी, संजय केवट, विद्यासागर निषाद, ब्रहमदेव चौधरी, बैधनाथ सहनी, शेखर सहनी, बमभोला सहनी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें