मुजफ्फरपुर: दुर्गा पूजा के दौरान उपद्रवी तत्वों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी. शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के पूजा पंडाल मे भी सीसी टीवी कैमरा लगाये जायेंगे. खासकर शाम के समय पूजा पंडाल व मेला में महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जायेगा. जबरदस्ती चंदा वसूलने वालों पर कार्रवाई होगी. पूजा के दौरान गड़बड़ी करने में पकड़े जाने पर कम से कम दो साल की सजा होगी. दुर्गा पूजा व बकरीद को लेकर शुक्रवार को शांति समिति की हुई बैठक में डीएम अनुपम कुमार ने यह निर्देश दिया है.
डीएम श्री कुमार ने कहा कि आवश्यकता पड़ने पर फ्लैग मार्च भी होगा. सभी पूजा पंडालों को लाइसेंस निर्गत किया जायेगा. शांति समिति सदस्यों को फोटो युक्त पहचान पत्र निर्गत किया जायेगा. मेला क्षेत्र में सिविल ड्रेस में पुलिस गश्ती करेगी. बंदी में शराब बिक्री पर सख्ती से रोक रहेगी.
15 अक्तूबर की शाम में मूर्ति विसजर्न पर रोक
15 अक्तूबर की शाम में मूर्ति विसजर्न करने पर रोक लगा दी गयी है. विसजर्न के पूर्व पूजा समितियों को हर हाल में लाइसेंस लेना होगा. उस पर अंकित समय पर ही विसजर्न होगा. पूजा समितियों को बिजली कनेक्शन लेने को कहा गया है.
एसएसपी सौरभ कुमार ने पूजा के दौरान गड़बड़ी व अफवाह फैलाने वालों को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसे लोगों के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत कार्रवाई होगी. बैठक में एडीएम धनंजय ठाकुर, सीटी एसपी राशिद जमां, मेयर वर्षा सिंह, हरेंद्र कुमार, जदयू के महानगर अध्यक्ष शब्बीर अहमद पप्पू, रेयाज अंसारी, वसीहल हक, रानी बेगम सहित अन्य दलों व संगठन के प्रतिनिधि उपस्थित थे.