मुजफ्फरपुर: बागमती बांध परियोजना से विस्थापित परिवार को निर्धारित टाइम लाइन पर मुआवजा व पुनर्वास के लिए शुक्रवार को डीएम अनुपम कुमार की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये हैं. प्रभावित लोगों के मुआवजा भुगतान में अनावश्यक विलंब पर विशेष भू अजर्न पदाधिकारी से जवाब-तलब किया गया है.
डीएम ने विस्थापितों के भुगतान व पुनर्वास कार्य में लापरवाही बरतने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि इससे विधि व्यवस्था की गंभीर समस्या उत्पन्न हो रही है. इसके मद्देनजर दोनों तटबंध के बीच बसे गांव के परिवारों के लिए मकान मय सहन का भूमि अजर्न, बांध निर्माण के लिए भू अजर्न एवं तटबंध के बीच बसे परिवार के पुनर्वास हेतु भू अजर्न के लिए समय सीमा तय कर दिया गया है. समय सीमा का अनुपालन नहीं होने पर विधि व्यवस्था की समस्या आ सकती है. किसी तरह की समस्या उत्पन्न होने पर संबंधित पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई होगी.
बता दें कि परियोजना अंतर्गत विस्थापित 55 गांव के भुगतान का रोस्टर जारी कर दिया गया है. रोस्टर में धारा 4, 5, 6, 9 एवं 12 के पूर्ण करने की तिथि तय कर दिया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता धनंजय ठाकुर सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे.
तीसरे बुधवार को समीक्षा
विस्थापितों को मुआवजा भुगतान एवं पुनर्वास कार्य की प्रगति की समीक्षा के लिए महीने के तीसरे बुधवार को होगी. अवकाश का दिन होने पर अगले कार्य दिवस को समीक्षा की जायेगा.
बैठक में विशेष भू-अजर्न पदाधिकारी, जिला भू-अजर्न पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता बागमती प्रमंडल रून्नीसैदपुर, पुनर्वास पदाधिकारी बागमती परियोजना सीतामढ़ी,सीओ औराई, कटरा, गायघाट व परियोजना से जुड़े प्रतिनिधि भा लेंगे.