31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इटारसी में लगी आग से रेलवे को 12 सौ करोड़ का नुकसान

मुजफ्फरपुर. 17 जून को मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे जंकशन पर रूट-रिले केबिन में लगी आग के कारण रेलगाडि़यों के आवागमन पर गंभीर असर हुआ है. रेल यातायात पूरी तरह बेपटरी हो गयी है. इसके फलस्वरूप इटारसी रेलवे जंकशन से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ है. इससे भारतीय रेल को […]

मुजफ्फरपुर. 17 जून को मध्य प्रदेश के इटारसी रेलवे जंकशन पर रूट-रिले केबिन में लगी आग के कारण रेलगाडि़यों के आवागमन पर गंभीर असर हुआ है. रेल यातायात पूरी तरह बेपटरी हो गयी है. इसके फलस्वरूप इटारसी रेलवे जंकशन से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों का परिचालन बुरी तरह बाधित हुआ है. इससे भारतीय रेल को 1200 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है. इटारसी रेलवे जंकशन पर 300 से अधिक गाडि़यों का रोजाना ठहराव होता है. इटारसी जंकशन से देश के चारों दिशाओं के लिए रेल ट्रैक का लिंक है. वर्तमान स्थिति में रेलवे ने अस्थायी सिगनल पैनल लगाया है. इसके माध्यम से अभी हर रोज करीब 110 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है. इटारसी जंकशन के आरआरआइ (रिले-रूट इंटरलॉकिंग) केबिन में आग के कारण पूर्व मध्य रेलवे की 75 ट्रेनें बाधित हुई हैं. इनमें से 27 ट्रेनें रद्द की गयी हैं, जबकि सात के मार्ग बदले गये हैं. शेष ट्रेनों के परिचालन में कई घंटों का विलंब हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें