21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकायेदार उपभोक्ताओं का बेसिक फोन चालू

फोटो दीपकडिजिटल वीक के तहत बीएसएनएल ने दी सुविघा31 जुलाई तक कटे हुए फोन पर मिलेगी इनकमिंग की सुविधाबिल चुकाने के लिए दिया जायेगा समय, चार हजार नये कनेक्शन देने की योजनाबेसिक फोन व मोबाइल सुविधा के लिए लगाये गये चार बीटीएसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बीएसएनएल अपने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं को बिल चुकाने के लिए […]

फोटो दीपकडिजिटल वीक के तहत बीएसएनएल ने दी सुविघा31 जुलाई तक कटे हुए फोन पर मिलेगी इनकमिंग की सुविधाबिल चुकाने के लिए दिया जायेगा समय, चार हजार नये कनेक्शन देने की योजनाबेसिक फोन व मोबाइल सुविधा के लिए लगाये गये चार बीटीएसवरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : बीएसएनएल अपने सभी बकायेदार उपभोक्ताओं को बिल चुकाने के लिए 31 जुलाई तक का समय देगा. इस दौरान सभी उपभोक्ताओं के कटे हुए बेसिक फोन पर इनकमिंग की सुविधा चालू कर दी गयी है. बीएसएनएल ने डिजिटल वीक के तहत यह निर्णय लिया है. डिजिटल इंडिया के समापन के मौके पर बुधवार को आयोजित प्रेस वार्ता में बीएसएनएल के जीएम श्याम सुंदर यादव ने उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि हम लोग चार हजार बेसिक नंबर देने जा रहे हैं. इसके लिए संसाधन उपलब्ध है. बेसिक फोन व मोबाइल सेवा को सुचारू रूप से चलाने के लिए बीएसएनएल ने दामोदरपुर, आगानगर व शिवहर के अंबाकला व कुशहर में बीटीएस टावर लगये हैं. जल्द ही 12 और नये जगह पर बीएसटी लगाये जायेंगे. उन्होंने कहा कि इस सप्ताह में 120 नये मोबाइल उपभोक्ता बीएसएनएल से जुड़े हैं. उन्होंने कहा कि पंचायतों तक ब्राड बैंड की सेवा पहुंचाने के लिए मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी व शिवहर के 36 ग्राम पंचायतों को जोड़ने का काम चल रहा है. श्री यादव ने कहा कि सात दिनों के अंदर हमलोगों ने स्कूली छात्र-छात्राओं को डिजिटल इंडिया की जानकारी दी है. आदर्श विद्या मंदिर स्कूल के बच्चों ने बीएसएनएल को आकर यहां की कार्यप्रणाली को देखा है. हमारे अधिकारियों ने उन्हें इसकी जानकारी दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें