मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के 14 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह में अब डॉ राम बिहारी सिंह अवार्ड भी दिया जायेगा. ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश जारी किया है. अब समारोह में पीजी के टॉपरों को गोल्ड मेडल […]
मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विवि के 14 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह में अब डॉ राम बिहारी सिंह अवार्ड भी दिया जायेगा. ‘प्रभात खबर’ में छपी खबर को संज्ञान में लेते हुए कुलपति डॉ पंडित पलांडे ने इस संबंध में अधिकारियों को आदेश जारी किया है.
अब समारोह में पीजी के टॉपरों को गोल्ड मेडल दिये जाने के बाद पीजी अर्थशास्त्र के टॉपर को डॉ राम बिहारी अवार्ड दिया जायेगा. उसके बाद ही अन्य उपाधियां दी जायेगी. मंगलवार को एमडीडीएम कॉलेज की प्राचार्य डॉ ममता रानी को अवार्ड के लिए मेडल बनवाने का भी निर्देश दे दिया गया है.
गौरतलब है कि यह अवार्ड हर साल पीजी अर्थशास्त्र के टॉपर को दिया जाना था. बीते साल 13 नवंबर को हुए दीक्षांत समारोह में 2012 व 2013 के टॉपर को यह अवार्ड भी दिया गया, लेकिन 14 जुलाई को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए जो सूची जारी की गयी, उसमें इसे शामिल नहीं किया गया था. ‘प्रभात खबर’ ने 06 जुलाई के अपने अंक में इसे प्रमुखता से उठाया था.