उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में मॉनसून के आंख-मिचौनी का खेल चल रहा है. आलम यह है कि शहर में जहां जम कर बारिश हो रही है. वही ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आकाश में उमड़ – घुमड़ रहे बादल के बरसने का इंतजार है. जुलाई महीने के वर्षापात के आंकड़े पर गौर करें को समझा जा सकता है कि मॉनसून शहरी क्षेत्र के अलावा तीन – चार प्रखंड में ही मेहरबान है. एक सप्ताह के बारिश के आंकड़े के अनुसार सबसे अधिक बारिश (82.6 ) मिमी मुशहरी में हुआ है. वही मुशहरी के सटे हुए प्रखंड मड़वन व बोचहां में काफी कम बारिश दर्ज किया गया है. मीनापुर की स्थिति तो सबसे बदतरहै. मीनापुर में बारिश का आंकड़ा शून्य है. दो जुलाई को हुए बारिश को देखे तो हैरत में डालने वाली स्थिति है. जिले के 16 प्रखंड में से आठ में शून्य बारिश दर्ज किया गया है. इसमें खासकर पूर्वी इलाके मीनापुर, औराई, गायघाट, कटरा, बोचहां में बिल्कुल बारिश नहीं हुई. वहीं सरैया 38 मी.मी. तक बारिश हुई. यही स्थिति तीन जुलाई का ेभी थी. इन प्रखंडों में काफी कम बारिश दर्ज की गई. बता दें कि पिछले साल में जुलाई माह में प्रथम सप्ताह में 38 मी.मी. बारिश हुई थी. जबकि इस साल अब तक 19 मी.मी. औसत बारिश हुई है. जुलाई माह में अब तक के बारिश की स्थितिप्रखंडकुल वर्षा अनुपातमुशहरी54.2 मी.मी.बोचहां8.4कटरा15.6सकरा2.4कांटी47.8सरैया42.6मोतीपुर49.4साहेबगंज15कुढ़नी22पारू7.6मुरौल11.2मीनापुर0औराई22गायघाट2मड़वन2.6बंदरा4.2
BREAKING NEWS
Advertisement
मॉनसून: शहर पानी-पानी, देहात से बेमानी
उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर जिले में मॉनसून के आंख-मिचौनी का खेल चल रहा है. आलम यह है कि शहर में जहां जम कर बारिश हो रही है. वही ग्रामीण क्षेत्र में लोगों को आकाश में उमड़ – घुमड़ रहे बादल के बरसने का इंतजार है. जुलाई महीने के वर्षापात के आंकड़े पर गौर करें को समझा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement