बच्चों के अपहरण सहित कई आरोपों में माना दोषी
मोतीपुर : बरूराज थाने के कोआही गांव के पूर्व मुखिया व जदयू नेता सर्वेश कुमार मुन्ना की गिरफ्तारी होगी. डीएसपी पश्चिमी अजय कुमार ने अपने अनुसंधान रिपोर्ट में पूर्व मुखिया को बच्चों के अपहरण व बेरहमी से पिटाई कर अपने घर में बंद करने का दोषी माना है.
बाल उत्पीड़न अधिनियम के तहत भी पूर्व मुखिया को दोषी पाया गया. अनुसंधान रिपोर्ट में डीएसपी ने थानेदार व केस के अनुसंधानक को पूर्व मुखिया को गिरफ्तार करने का आदेश जारी करते हुए अन्य पहलुओं पर जांच का निर्देश दिया है.