21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापमं घोटाले की जांच के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचेगी एसटीएफ

मुजफ्फरपुर: मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले के जांच के लिए एमपी की एसटीएफ टीम बेतिया के बाद मुजफ्फरपुर पहुंच सकती है. टीम ने सोमवार को बेतिया मेडिकल कॉलेज पहुंच कर नामांकित छात्रों का ब्योरा लिया था. साथ ही छात्रों की सीडी भी मांगी, जिसमें प्रत्येक छात्र के बारे में पूरी जानकारी हो. टीम बिहार में ऐसे […]

मुजफ्फरपुर: मध्यप्रदेश के व्यापमं घोटाले के जांच के लिए एमपी की एसटीएफ टीम बेतिया के बाद मुजफ्फरपुर पहुंच सकती है. टीम ने सोमवार को बेतिया मेडिकल कॉलेज पहुंच कर नामांकित छात्रों का ब्योरा लिया था. साथ ही छात्रों की सीडी भी मांगी, जिसमें प्रत्येक छात्र के बारे में पूरी जानकारी हो.

टीम बिहार में ऐसे आठ छात्रों की तलाश कर रही है, जिसने दूसरे के नाम पर परीक्षा दी थी. सूत्रों की माने तो इनमें से एक ने मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में भी एडमिशन लिया था. माना जा रहा है कि सीडी जांच के बाद घोटाले से जुड़े कई राज खुल सकते हैं. एसटीएफ के बेतिया पहुंचने के बाद मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज में भी खलबली मची हुई है. हर व्यक्ति यह जानने को उत्सुक है कि वह छात्र कौन है, जिसकी व्यापमं घोटाले में संलिप्तता थी. हालांकि इस बाबत कोई भी मुंह खोलने को तैयार नहीं है. मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ डीके सिंहा ने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है.

उन्हें तो यह भी नहीं पता कि यह घोटाला क्या है. मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ विकास कुमार ने कहा कि एसटीएफ टीम कब आयेगी, इसकी जानकारी नही है. लेकिन उन्होंने तैयारी कर रखी है. वे टीम को पिछले पांच सालों के नामांकन का रिकॉर्ड देंगे. टीम की जांच में वे हर संभव मदद करेंगे. जानकारी हो कि मध्य प्रदेश में मेडिकल-इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश परीक्षा के नाम पर फर्जीवाड़ा किया गया था. दूसरे के नाम पर छात्रों ने प्रवेश परीक्षा दी थी, फिर नामांकन करा लिया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें