– हम आठ से पंद्रह जुलाई के बीच चलायेगा विशेष अभियान – सभ प्रखंडों के पर्यवेक्षक नियुक्त उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम ) जदयू राजद के कब्जा वाले विधान सभा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. बोचहां, कुढ़नी, बरुराज में में हम के कार्यकर्ता घर घर जाकर जदयू व राजद का पोल खोलेगें. सोमवार को इमली चट्टी स्थित एक होटल में हम के जिलाध्यक्ष इंद्रमोहन झा के अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया. श्री झा ने विधान परिषद चुनाव में एनडीए प्रत्याशी को सहयोग करने व संगठन के मजबूती के लिए आठ जुलाई से पंद्रह जुलाई तक विशेष अभियान चलाने का आ ान किया. बैठक में पूर्व मंत्री अजीत कुमार, पूर्व विधायक दिनेश कुशवाहा ने पूर्व सीएम जीतन राम मांझी के चौतिस निर्णय के बारे में आव अवाम को अवगत कराने की अपील की. इधर प्रखंड अध्यक्षों के चुनाव के लिए जिलध्यक्ष ने सभी 16 प्रखंडों के लिए पर्यवेक्षक की घोषणा की. मोतीपुर शंभू साह, पुरुषोत्तम पाडेय, मड़वन पप्पू राम, शंभू शरण मिश्रा, कांटी गौरव मिश्रा, व तमन्ना, हासमी बंसत मांझी, मुशहरी मनदीप रजक, राजेश मिश्रा, तरुण दत्त राय, कटरा चंद्र माधव सिंह व कमल कांत गिरी, गायघाट विदेंश्वर राम अरविंद कुमार सिंह, बंदरा दीपनरायण यादव व राजेश्वर प्रसाद गुप्ता, चुल बुल शाही, सरैया शंभू प्रसाद सिंह, व नागेंद्र पंडित, साहेबगंज नागेंद्र पंडित व अवधेश कुमार सिंह पारु सुनील शर्मा व अवधेश कुमार सिंह शामिल है. कोर कमेटी के अलावा पूर्व मंत्री गणेश प्रसाद यादव, प्रमोद कुमार शर्मा, रत्नेश पटेल, काशी नाथ झा, कैलाश प्रसाद सिंह , जय किशुन चौहान मो सैयद जान आदि प्रमुख लोग को शामिल किया गया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
जदयू राजद कब्जा वाले विधान सभा में हम का विशेष अभियान
– हम आठ से पंद्रह जुलाई के बीच चलायेगा विशेष अभियान – सभ प्रखंडों के पर्यवेक्षक नियुक्त उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर : हिंदुस्तानी अवाम मोरचा (हम ) जदयू राजद के कब्जा वाले विधान सभा क्षेत्र में विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है. बोचहां, कुढ़नी, बरुराज में में हम के कार्यकर्ता घर घर जाकर जदयू व […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement