मुजफ्फरपुर: अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) ने बुधवार को विवि सीनेट हॉल में एक दिवसीय अभ्यास वर्ग का आयोजन किया. उद्घाटन करते हुए पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ विनोद राय ने कहा कि परिषद का मकसद छात्र हितों की रक्षा करना व भारत को पुन: परम वैभव पर ले जाना है. वहीं संगठन मंत्री अनिल कुमार ने परिषद को एक वैचारिक संगठन बताया. उन्होंने कहा कि देश के विकास के लिए यहां के लोगों में राष्ट्रवाद की भावना जरूरी है. परिषद लोगों के अंदर यह विचार फैलाने का प्रयास करती है. वहीं प्रदेश सहमंत्री केसरीनंदन शर्मा ने कार्यकर्ताओं से देश एवं समाज की वर्तमान चुनौतियों से संघर्ष के लिए प्रेरित किया.
अभ्यास वर्ग के अंत में अभाविप की नयी विवि व महानगर इकाई की घोषणा की गयी. डॉ ममता कुमारी को संगठन का नया महानगर अध्यक्ष बनाया गया है. वहीं रजनीश कुमार मंत्री, डॉ रणवीर कुमार उपाध्यक्ष, नवीन कुमार, सुजीत कुमार, प्रशांत मिश्र, सोनू कुमार संयुक्त मंत्री, दीनबंधु कार्यालय मंत्री, कुंदन कुमार को कोषाध्यक्ष व नवीन कुमार वाचनालय प्रमुख, विजय कुमार टीएसभीपी को प्रमुख चुना गया है. महानगर कार्यसमिति के सदस्य के रूप में धनंजय कुमार, विकास कुमार, गोल्डेन कुमार, अभिषेक कुमार, अमन कुमार, विकास कुमार, देवव्रत सिंह पिंटू, योगेंद्र उपाध्याय, प्रमोद कुमार यादव, कुंदन कुमार को शामिल किया गया है.
वहीं जितेंद्र कुमार को नया विवि अध्यक्ष चुना गया है. कुंदन पांडेय को विवि मंत्री, राजकुमार, अजीत कुमार, अनिल कुमार, रितु राज को विवि उपाध्यक्ष संजीव कुमार, अनिल ठाकुर, संतोष कुमार व भूलन कुमार को सहमंत्री मनोनीत किया गया है.