चुनाव में धन बल पर रोक लगाने के लिए जिले के सीमा से सटे क्षेत्रों में चेक पोस्ट बना कर बॉर्डर को सील कर दिया गया है. चेक पोस्ट पर आने-जाने वालों की गहन जांच पड़ताल होगी. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम अनुपम कुमार ने रविवार को कार्यालय कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी. मतदाताओं से निडर होकर वोट डालने की अपील करते हुए डीएम ने कहा कि स्वच्छ व निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी है. बूथ पर आने वाले हर व्यक्ति पर कड़ी नजर रखी जायेगी. हर वोटर की वीडियोग्राफी होगी. मतदाता को डराने-धमकाने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश दिये गये हैं. चुनाव के दिन आवश्यक सेवाएं व निजी वाहन का उपयोग सामान्य दिन की तरह होता रहेगा.
Advertisement
विप चुनाव की तैयारी पूरी, चुनाव कल
मुजफ्फरपुर: विधान परिषद स्थानीय निकाय के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शांतिपूर्ण व प्रभावकारी मतदान के लिए जिले को चार जोन में बांट कर जोनल दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी की ड्यूटी लगायी […]
मुजफ्फरपुर: विधान परिषद स्थानीय निकाय के लिए मंगलवार को होने वाले चुनाव के लिए सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. शांतिपूर्ण व प्रभावकारी मतदान के लिए जिले को चार जोन में बांट कर जोनल दंडाधिकारियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. सभी बूथों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है.
17 बूथों पर होगा मतदान
मतदाताओं को वोट दिलाने के लिए वाहन के उपयोग पर रोक रहेगी. हालांकि, मतदाता अपने निजी वाहन से वोट देने जा सकते हैं. मतदान केंद्र के दो सौ मीटर तक ही वाहन का प्रवेश होगा. वहीं उम्मीदवार व उनके निर्वाचन अभिकर्ता को एक-एक वाहन के उपयोग की अनुमति होगी. मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में शस्त्र आदि के साथ आने पर भी सख्ती से रोक रहेगी. जिले में विप चुनाव के लिए कुल 17 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसमें 16 केंद्र प्रखंड मुख्यालय में और नगर क्षेत्र के लिए नगर भवन (टाउन हॉल ) में बूथ होगा.
जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित
मतदान के दिन सूचनाओं के आदान-प्रदान के लिए समाहरणालय सभा कक्ष में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. नियंत्रण कक्ष के प्रभार में जिला भू अजर्न पदाधिकारी सतीश कुमार शर्मा होंगे. वहीं चुनाव के प्रेक्षक राम बुझावन चौधरी, निदेशक माध्यमिक शिक्षा होंगे. चुनाव संबंधी किसी तरह की सूचना इनके मोबाइल नंबर 9431602664 दिया जा सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement