Advertisement
चंद्रहट्टी से कारबाइन की मैगजीन, 23 कारतूस मिले
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर): चंद्रहट्टी पंचायत स्थित माधोपुर कपूर गांव निवासी हबीब के घर से रविवार को पुलिस ने कारबाइन की मैगजीन व 23 गोलियां बरामद की. मामले में मोजिम को हिरासत में लिया गया. हालांकि बाद में उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. पुलिस का मानना है कि यह माओवादियों से जुड़ा हो सकता है. […]
कुढ़नी (मुजफ्फरपुर): चंद्रहट्टी पंचायत स्थित माधोपुर कपूर गांव निवासी हबीब के घर से रविवार को पुलिस ने कारबाइन की मैगजीन व 23 गोलियां बरामद की. मामले में मोजिम को हिरासत में लिया गया. हालांकि बाद में उसे पीआर बांड पर छोड़ दिया गया. पुलिस का मानना है कि यह माओवादियों से जुड़ा हो सकता है. पुलिस कई अन्य पहलुओं पर भी छानबीन कर रही है.
पुलिस को सूचना मिली थी कि माधोपुर कपूर गांव में स्व. हबीब के घर में एक रायफल है. इसके बाद थानाध्यक्ष रमण कुमार के नेतृत्व में गयी पुलिस टीम ने धावा बोला. हबीब की पत्नी शम्सा खातून के देवर मो मोजिम को हिरासत में लिया. पुलिस के दबाव से शम्सा घबरा गयी. उसने घर में बोरे में रखे मैगजीन व 23 जिंदा कारतूस पुलिस के समक्ष रख दिया. यह देख थानाध्यक्ष भौंचक रह गये. पूछताछ में उस महिला चंद्रहट्टी से कारबाइन ने बताया कि तीन दिनों पूर्व गांव स्थित भगवती स्थान के पास मूंग तोड़ने खेत में गयी थी. उसके साथ गांव की अन्य महिलाएं भी थीं. वहीं पर मैगजीन पड़ा था. उसे उठाया और कौतूहल में उलट-पलट कर देखने लगी. उसने अन्य महिलाओं को भी दिखाया.
महिला ने शम्सा को बताया कि यह काफी कीमती है. करीब दो लाख रुपये इसकी कीमत है. इसके बाद लालच में पड़कर वह उसे घर ले आयी. घर आकर मैगजीन को दबाया तो वह खुल गया. उसमें से 23 गोलियां निकली. उसे सहेज कर बोरे में रख दिया. शम्सा ने बताया कि वह इसके बारे में कुछ नहीं जानती थी. इधर, मोजिम ने बताया कि वह कोलकाता में मोटर मैकेनिक है. वह एक महीने पूर्व ही गांव आया है. उसे इस बारे में कुछ पता नहीं था. आज ही पता चला है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मैगजीन पर एसएएफ 995 लिखा है. कारतूस 9 एमएम की हैं. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिये गये शम्सा के देवर मोजिम को पीआर बांड पर छोड़ दिया गया है.
कई पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. संभावना है कि बरामद मैगजीन व गोलियां माओवादियों की हों. कुछ दिनों पहले ही गैमन इंडिया के बेस कैंप पर माओवादियों ने हमला किया था. वैसे ये पुलिस से जुड़ा भी हो सकता है.
अजय कुमार, डीएसपी पश्चिमी
कई पहलुओं पर छानबीन की जा रही है. संभावना है कि बरामद मैगजीन व गोलियां माओवादियों की हों. कुछ दिनों पहले ही गैमन इंडिया के बेस कैंप पर माओवादियों ने हमला किया था. वैसे ये पुलिस से जुड़ा भी हो सकता है. अजय कुमार, डीएसपी पश्चिमी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement