-सदर थाना के खबड़ा साव टोला की घटना – जमीन की मापी के दौरान हुई मारपीट -घायलों ने सदर पुलिस से लगायी प्राण रक्षा की गुहार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना के खबड़ा साव टोला में जमीन की मापी के दौरान हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला सहित आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. घायलों में दो को काफी चोटे आयी है. पीडि़त दुखित साह ने इस मामले की लिखित शिकायत सदर थाने में की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. सदर थानाअंतर्गत खबड़ा गांव के साव टोला में दुखित साह व रघुवर साह के बीच विगत एक वर्ष से भूमि विवाद चल रहा है. विवाद को दूर करने के लिए अब तक करीब 13 बार विवादित भूमि की मापी भी हो चुकी है. रविवार को भी विवादित भूमि की मापी अमीन द्वारा की जा रही थी. इसी बीच वाद-विवाद शुरू हो गया जो मारपीट व हिंसक झड़प का रुप ले लिया. दुखित साह के परिजनों को रघुवर साह के परिवार के सदस्यों ने मार-पीट कर घायल कर दिया. इस मारपीट में दुखित साह की बांयी आंख में गंभीर चोट आयी है वहीं सीता देवी सिर बुरी तरह से फट गया है. इस घटना में दुखित साह का पुत्र चुनचुन, आनंद , पुत्री भी घायल है. घायल दुखित साह व सीता देवी ने सदर थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर रघुवर साह , श्यामबाबू साह, रामबाबू साह, संतोष, मनीष, गोलू , चंदेश्वर साह, महेश्वर साह, व सुबोध साह पर मारपीट कर घायल कर देने का आरोप लगाया है.
BREAKING NEWS
Advertisement
भूमि विवाद में हुयी मारपीट में तीन घायल
-सदर थाना के खबड़ा साव टोला की घटना – जमीन की मापी के दौरान हुई मारपीट -घायलों ने सदर पुलिस से लगायी प्राण रक्षा की गुहार वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना के खबड़ा साव टोला में जमीन की मापी के दौरान हुई मारपीट में एक बुजुर्ग महिला सहित आधे दर्जन लोग घायल हो गये. घायलों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement