फोटो :: दीपक – स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगितामुजफ्फरपुर. स्टूडेंट क्लब के तत्वावधान में रविवार से जिला स्कूल खेल मैदान में स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा (मामू) मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुआ. उद्घाटन पूर्व खिलाड़ी कृष्ण मोहन तिवारी व कांग्रेस नेता प्रेम कुमार सिन्हा ने किया. पहला मैच चक्कर एकादश व युग सृजन के बीच खेला गया. इसमें चक्कर एकादश 1-0 से विजयी रही. मैच की शुरुआत में दोनों टीमों ने संभल कर खेलना शुरू किया. गोल करने का पहला अवसर युग सृजन को मिला, पर संजय के प्रयास को चक्कर एकादश के गोलकीपर अमोद ने बेकार कर दिया. इस हमले से चक्कर एकादश के खिलाड़ी संभले व विपक्षी पर ताबड़तोड़ हमले शुरू कर दिये. 25 वें मिनट टीम को सफलता भी मिली, जब रमेश कुमार ने तीन विपक्षी रक्षकों को छकाते हुए लेफ्ट फ्लैंक से बॉल नेट में डाल दिया. रमेश को मैच का बेस्ट-22 खिलाड़ी भी चुना गया. उसे पुरस्कार के रू प में एक हजार रुपये मिले.पुरुष मैच में महिला रेफरीमैच का मुख्य आकर्षण चौथे रेफरी की भूमिका निभा रही खुशबू कुमारी रही. वह बीते साल ही बिहार रेफरी एसोसिएशन की ओर से आयोजित गे्रड टू की परीक्षा पास की है. रेफरी के रू प में उसका यह पहला मैच था. इसके साथ ही उसका नाम एक रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है. वह जिले में पुरुषों की फुटबॉल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका निभाने वाली पहली महिला बन गयी है. खुशबू खुद एक फुटबॉल खिलाड़ी भी है. पिछले दिनों वह असम में आयोजित राष्ट्रीय महिला फुटबॉल प्रतियोगिता में बिहार का प्रतिनिधित्व भी किया था. उसके अलावा मैच के तीन अन्य रेफरी असगर हुसैन, शमीमुल हक व सुरेश प्रसाद थे.
BREAKING NEWS
Advertisement
चक्कर एकादश ने युग सृजन को 1-0 से हराया
फोटो :: दीपक – स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगितामुजफ्फरपुर. स्टूडेंट क्लब के तत्वावधान में रविवार से जिला स्कूल खेल मैदान में स्वर्गीय मोती प्रसाद सिन्हा (मामू) मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता शुरू हुआ. उद्घाटन पूर्व खिलाड़ी कृष्ण मोहन तिवारी व कांग्रेस नेता प्रेम कुमार सिन्हा ने किया. पहला मैच चक्कर एकादश व युग सृजन के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement