24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक हत्याकांड में चार युवक हिरासत में

मुजफ्फरपुर. जंकशन से सटे लोको गुमटी के पीछे गुरुवार की रात मीनापुर के डुमरिया विष्णुपुर का भोला पासवान को अज्ञात लोगों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी थी. इसी मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने चार युवक को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये चारों युवकों का संबंध मृतक […]

मुजफ्फरपुर. जंकशन से सटे लोको गुमटी के पीछे गुरुवार की रात मीनापुर के डुमरिया विष्णुपुर का भोला पासवान को अज्ञात लोगों ने चाकू गोद कर हत्या कर दी थी. इसी मामले में जीआरपी थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने चार युवक को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये चारों युवकों का संबंध मृतक भोला पासवान से बताया जा रहा है. पुलिस सूत्रों के माने तो पूछताछ के लिये लाये गये युवकों का अपराधी इतिहास भी रहा है. जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि पूछताछ में युवकों से कई सुराग मिले है. जिनके बिना पर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार व गुरुवार को भोला किन किन लोगों के साथ था. इसकी जानकारी भी जुटायी जा रही है. उन्होंने बताया कि भोला जहां काम कर रहा था. वहां के स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें