मुजफ्फरपुर: रिमांड होम का दबंग बाल बंदी राहुल कुमार पुलिस को चकमा देकर मेडिकल कॉलेज से फरार हो गया.
गुरुवार को रिमांड होम में हुई मारपीट के बाद जख्मी हालत में उसे एसकेएमकेसीएच ले जाया गया था, लेकिन वह वहां से गुरुवार की रात ही फरार हो गया. अधीक्षक नलिन विलोचन ने बताया कि दो पुलिस कर्मियों के साथ राहुल को इलाज के लिए मेडिकल में भेजा गया था.
पुलिस उसका एक्स-रे रिपोर्ट डॉक्टर को दिखाने के लिए गयी. इसी बीच वह भाग निकला. इसकी सूचना जेजे बोर्ड, हाजीपुर, सदर थाना व जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक को दी गयी है. गौरतलब है कि दबंग बाल बंदी को बाल बंदियों ने रिमांड होम में मारपीट कर जख्मी कर दिया था. जख्मी हालत में उसे सदर अस्पताल भेजा गया, लेकिन चिकित्सकों ने चिंताजनक स्थिति देख उसे एसकेएमकेसीएच भेजा था.