Advertisement
सदर को नहीं मिला सॉफ्टवेयर, बंद है कई बीमारियों की जांच
मुजफ्फरपुर : राज्य स्वास्थ्य समिति की उदासीनता के कारण सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को अत्याधुनिक जांच सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि इसके लिए जांच केंद्र बनाया जा चुका है. जांच के लिए संसाधन भी उपलब्ध है. मरीजों को जांच की सुविधा के लिए अस्पताल में यह केंद्र मार्च में ही […]
मुजफ्फरपुर : राज्य स्वास्थ्य समिति की उदासीनता के कारण सदर अस्पताल में आने वाले मरीजों को अत्याधुनिक जांच सुविधाओं का लाभ नहीं मिल रहा है, जबकि इसके लिए जांच केंद्र बनाया जा चुका है. जांच के लिए संसाधन भी उपलब्ध है.
मरीजों को जांच की सुविधा के लिए अस्पताल में यह केंद्र मार्च में ही शुरू होना था. लेकिन संबंधित एजेंसी को कंप्यूटरीकृत जांच के लिए सॉफ्टवेयर उपलब्ध नहीं कराया जा सका. जिले में रिजनल डायग्नोस्टिक सेंटर की स्थापना के लिए समिति की ओर से सॉफ्टवेयर दे दिया जाता, तो मरीजों को बाहर से महंगी जांच नहीं करानी पड़ती. अस्पताल में सुविधा उपलब्ध होने पर हृदय व मस्तिष्क से जुड़ी कई बीमारियों की जांच व इलाज की सुविधा यहां उपलब्ध हो जाती.
कोर्ट ने दिया था निर्देश. 2013 में सदर अस्पताल में चल रहे महावीर दीर्घायु जांच सेंटर को राज्य स्वास्थ्य समिति ने बिना कारण बताये सेंटर बंद करने का निर्देश दिया था. इसके बाद से यहां मरीजों की जांच बंद कर दीगयी थी.
सेंटर के संचालक डॉ अभिषेक ने इस बाबत हाइकोर्ट में केस किया था. अदालत ने समिति की ओर से की गयी कार्रवाई को गलत ठहराते हुए इस वर्ष मार्च में सेंटर फिर से शुरू करने का आदेश दिया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement