Advertisement
शांति विहार कॉलोनी में छह लाख की संपत्ति चोरी
मुजफ्फरपुर : एसएसपी रंजीत मिश्र चोरी की घटना का उद्भेदन करने पर सम्मानित हो रहे है. वहीं दूसरी तरफ शहर में सक्रिय चोरों का गिरोह लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रही है. एसएसपी के सम्मानित होने के 24 घंटे के भीतर ही सदर थाना के शांति विहार कॉलोनी […]
मुजफ्फरपुर : एसएसपी रंजीत मिश्र चोरी की घटना का उद्भेदन करने पर सम्मानित हो रहे है. वहीं दूसरी तरफ शहर में सक्रिय चोरों का गिरोह लगातार चोरी की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रही है.
एसएसपी के सम्मानित होने के 24 घंटे के भीतर ही सदर थाना के शांति विहार कॉलोनी में बुधवार की रात एक मकान के तीन फ्लैट में अलग-अलग चोरी की वारदात हुई. इसमें छह लाख रुपये से अधिक का समानों की चोरी हुई है. जेवरात के साथ-साथ गैस सिलिंडर, चूल्हा, बरतन सेट समेत कीमती साड़ियां व अन्य समान शामिल है.
चोरी की वारदात मकान मालिक रामनरेश शाही के साथ-साथ उनके दो किरायेदार मनीष कुमार व गुंजा कुमारी के यहां हुई है.
शिकायत मिलने के बाद सदर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच जांच-पड़ताल की. इसके बाद मकान मालिक रामनरेश शाही के बयान पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
श्रद्ध कर्म में शामिल होने अपने गांव गये थे
शांति विहार कॉलोनी में रहने वाले रामनरेश शाही मूल रू प से गोरिगामा डीह के रहने वाले है. उनके यहां दो किरायेदार है. वे लोग भी श्रद्ध कर्म में शामिल होने के लिए अपने-अपने गांव गये थे. इस बीच रामनरेश शाही रोज दिन में घर पर रहते थे और शाम में गांव लौट जा रहे थे. रात्रि में मकान बंद रह रहा था. इस बीच इसका फायदा उठाते हुए चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.
रामनरेश शाही के मकान में वर्ष 2012 से अब तक तीन बार चोरी की घटना हुई है. तीनों बार बंद घर को फायदा उठाते हुए चोरों ने हाथ साफ किया है. बार-बार चोरों के निशाना बन रहे रामनरेश शाही कहते हैं कि हर बार लाखों रुपये का समान गायब हुआ है. तीनों बार नये-नये टेलीविजन व गैर चूल्हा समेत अन्य कीमती समानों को गायब किया गया है. पुलिस में इसकी प्राथमिकी भी दर्ज करायी, लेकिन आज तक एक बार भी पुलिस मामले का उद्भेदन करने में सफल नहीं रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement