22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रभावित क्षेत्रों में खुलेंगे चलंत स्कूल

मुजफ्फरपुर : संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी करना शुरू कर दी है. इस बार बाढ़ से इलाके में चलंत आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल खोले जायेंगे. चलंत केंद्र बाढ़ के दौरान ऊंचे स्थानों पर शरण लिए लोगों के लिए होंगे. डीएम अनुपम कुमार ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया है […]

मुजफ्फरपुर : संभावित बाढ़ के मद्देनजर जिला प्रशासन ने तैयारी करना शुरू कर दी है. इस बार बाढ़ से इलाके में चलंत आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूल खोले जायेंगे. चलंत केंद्र बाढ़ के दौरान ऊंचे स्थानों पर शरण लिए लोगों के लिए होंगे.
डीएम अनुपम कुमार ने सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि ऐसे स्थानों को चिह्न्ति कर आवश्यक तैयारी करना शुरू कर दें. बताया गया है कि बाढ़ के दौरान के बच्चों की पढ़ाई व मिड डे मिल योजना बाधित नहीं हो, इसके लिए संबंधित पूरी तैयारी का जिला आपदा प्रशाखा को रिपोर्ट भेजी जाये. इधर, जिले के सभी अंचलों में नाव की तैनाती का निर्देश जारी किया गया है.
बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आवागमन व बचाव के लिए 294 सरकारी नावों को चलाया जायेगा. सबसे अधिक बाढ़ प्रभावित औराई, कटरा व गायघाट में 45-45 नाव तैनात किये जायेंगे.
बाढ़ पीड़ित परिवार को स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने के लिए सिविल सजर्न को मोबाइल मेडिकल टीम का गठन करने का निर्देश दिया गया है. वहीं सभी पीएचसी (प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) में जीवन रक्षक दवाओं का भंडारण करने को कहा गया है. पशुओं के लिए चारा व दवा के लिए पशुपालन विभाग को तैयारी करने को कहा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें