27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वर्कशॅप में बच्चों को भूकंप से बचने की जानकारी

विज्ञापन की खबर, फोटो माधव मुजफ्फरपुर. खबड़ा स्थित लिटिल मेलिनियम स्कूल में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. वर्कशॉप में डायरेक्टर रितु शर्मा ने बच्चों को प्राकृतिक आपदा व भूकंप के समय उठाये जाने वाले कदम के बारे में बताया. अभी नेपाल में भूकंप आने के बाद हमारे राज्य में भी भूकंप के झटके महसूस […]

विज्ञापन की खबर, फोटो माधव मुजफ्फरपुर. खबड़ा स्थित लिटिल मेलिनियम स्कूल में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. वर्कशॉप में डायरेक्टर रितु शर्मा ने बच्चों को प्राकृतिक आपदा व भूकंप के समय उठाये जाने वाले कदम के बारे में बताया. अभी नेपाल में भूकंप आने के बाद हमारे राज्य में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. जिसे लेकर सभी के मन में एक डर बैठ गया है. बच्चों के मन में भूकंप के लिये डर व घबराहट को निकालने के लिये इस वर्कशॉप का आयोजन किया गया. वर्कशॅप का मुख्य उद्देश्य भविष्य में आने वाली ऐसी आपदाओं के समय बच्चों को शारीरिक और मानसिक रुप से तैयार करना है. रितु शर्मा ने बचों को बताया कि भूकंप आने पर हमे भाग दौड़ नहीं करनी चाहिए. बल्कि सजगता से काम लेना चाहिए. सबसे पहले घर के सारे स्वीच व गैर ऑफ करके खुले मैदान में जाना चाहिए. बिजली के तार पोल बड़े होडिंग बड़ी बिल्डिंग के पास नहीं खड़ा होना चाहिए. अगर आप खुले मैदान में न जा सके तो अपने घर के कोने में खड़े हो जाना चाहिए. इसके साथ ही पलंग के नीचे बैठ जाय और अपने सिर को किसी मजबूत चीज से ढ़क लेना चाहिए. उपर से नीचे उतरने के वक्त सीढ़ी का इस्तेमाल करना चाहिए. लिफ्ट का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. इसमें सभी श्क्षिक स्वाती, सपना, स्नेहा आदि उपस्थित थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें