12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूएइ में इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट कोर्स की सुविधा देती है बीआइटी

मुजफ्फरपुर. इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट जैसे कोर्स विदेशों में करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर मौका है. उन्हें यह मौका देगी बीआइटी इंटरनेशनल कैंपस दुबई (यूएइ). यह बिरला इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा की इकाई है. यहां बारहवीं पास छात्रों के लिए इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व आर्किटेक्ट के कई कोर्स उपलब्ध हैं. इंजीनियरिंग कोर्स में […]

मुजफ्फरपुर. इंजीनियरिंग व मैनेजमेंट जैसे कोर्स विदेशों में करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए बेहतर मौका है. उन्हें यह मौका देगी बीआइटी इंटरनेशनल कैंपस दुबई (यूएइ). यह बिरला इंस्टीटय़ूट ऑफ टेक्नोलॉजी मेसरा की इकाई है. यहां बारहवीं पास छात्रों के लिए इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट व आर्किटेक्ट के कई कोर्स उपलब्ध हैं. इंजीनियरिंग कोर्स में सिविल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रीकल, कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल इंजीयिनिंग जैसे कोर्स की सुविधा उपलब्ध है.
वहीं मैनेजमेंट के क्षेत्र में बीबीए, एमबीए, बीकॉम, ई-एमबीए जैसे कोर्स उपलब्ध हैं. आर्किटेक्ट के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक छात्र यहां से बी-आर्क कोर्स कर सकते हैं. नामांकन बारहवीं कक्षा में प्राप्तांक के आधार पर होगा. न्यूनतम अहर्ता पचास प्रतिशत अंक के साथ इंटरमीडिएट है.
संस्था के एकेडमिक को-ऑर्डिनेटर डॉ पीके उपाध्याय ने बताया कि इंटरमीडिएट में 85 प्रतिशत से अधिक अंक होने पर छात्रों को नामांकन के समय स्कॉलरशीप के रू प में 25 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी. सेमेस्टर परीक्षा में टॉप होने पर यह छूट आगे के सेमेस्टर में भी जारी रहेगी. उन्होंने कहा कि कोर्स के दौरान छात्रों को कैंपस सेलेक्शन की भी सुविधा मिलेगी.
भारत में नौकरी करने के इच्छुक छात्रों को कोर्स के आखिरी वर्ष में बीआइटी मेसरा भेजा जायेगा. वहीं विदेश में नौकरी करने के इच्छुक छात्रों को यूएइ में ही कैंपस सेलेक्शन की सुविधा दी जायेगी.
इच्छुक छात्रों को बैंक लोन की सुविधा भी उपलब्ध है. डॉ उपाध्याय ने बताया कि नामांकन के लिए छात्र एमएसकेबी कॉलेज के समीप गाजिर्यन कन्सलटेंट एंड एलाइड सर्विसेज में संपर्क कर सकते हैं. संस्था नामांकन लेने वाले छात्रों को वीजा बनवाने में भी मदद करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें