12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 से 28 तक पटना में प्रदर्शन करेंगे एमडीएम कर्मी

संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ की बैठक मोतीझील स्थित कार्यालय में हुई. इसमें 26 से 28 जुलाई को पटना में सीएम के समक्ष विभिन्न रसोइया संघ के बैनर तले होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी. इसमें जिला संयोजक नरेश कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं […]

संवाददाता, मुजफ्फरपुरबिहार राज्य मध्याह्न भोजन कर्मचारी संघ की बैठक मोतीझील स्थित कार्यालय में हुई. इसमें 26 से 28 जुलाई को पटना में सीएम के समक्ष विभिन्न रसोइया संघ के बैनर तले होने वाले आंदोलन की रणनीति तैयार की गयी. इसमें जिला संयोजक नरेश कुमार ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं में कार्यरत कर्मचारी व मध्याह्न भोजन कर्मी सभी श्रम अधिकारों से वंचित हैं. रसोइया कुशल श्रमिक है जिनकी दैनिक मजदूरी सरकार द्वारा 247 रुपये तय है. जबकि मध्याह्न भोजन कर्मी को मात्र 27.33 रुपये ही दिया जाता है. इसके अलावा किसी भी तरह का अवकाश व सामाजिक सुरक्षा भी नहीं मिलती है. इन सभी मुद्दों को लेकर ाटना में आंदोलन होना है. संयोजक ने अधिक से अधिक संख्या में पटना चलने का आह्वान किया है. मौके पर कांटी प्रखंड अध्यक्ष प्रेम कुमार राय, शत्रुधन साह, अरुण सिंह, सुनीता देवी, मीनापुर अध्यक्ष सोनेलाल ठाकुर, कृष्णा साह, महादेव साह, किरण देवी, हरेंद्र महतो, कालीकांत झा आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें