24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रामेश्वर कॉलेज में छात्रों का हंगामा, गेट में जड़ा ताला

फोटो :: दीपक- इंटर के नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी का विरोध- प्राचार्य के साथ की नोक-झोंक- प्राचार्य ने आरोपों को बताया बेबुनियादसंवाददाता, मुजफ्फरपुररामेश्वर सिंह कॉलेज में इंटर में नामांकन की फी में बढ़ोतरी के विरोध बुधवार छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का नेतृत्व एनएसयूआइ के कॉलेज अध्यक्ष सतीश राज ने किया. आक्रोशित छात्र पहले […]

फोटो :: दीपक- इंटर के नामांकन शुल्क में बढ़ोतरी का विरोध- प्राचार्य के साथ की नोक-झोंक- प्राचार्य ने आरोपों को बताया बेबुनियादसंवाददाता, मुजफ्फरपुररामेश्वर सिंह कॉलेज में इंटर में नामांकन की फी में बढ़ोतरी के विरोध बुधवार छात्रों ने जमकर हंगामा किया. छात्रों का नेतृत्व एनएसयूआइ के कॉलेज अध्यक्ष सतीश राज ने किया. आक्रोशित छात्र पहले फी कटौती की मांग को लेकर प्राचार्य से मिले व नोक-झोंक की. पर जब बात नहीं बनी तो उन लोगों ने कॉलेज के मुख्य द्वार में ताला जड़ कर प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारे लगाये. छात्रों का आरोप था कि बीते साल नामांकन शुल्क के रू प में 340 रुपये लिये गये थे, जिसे इस बार बढ़ा कर 575 रुपये कर दिया गया है. इसमें क्रीड़ा शुल्क को 20 रुपये से बढ़ाकर 80 रुपये, छात्र सामान्य सदन शुल्क को 15 रुपये से बढ़ाकर 20 रुपये, साइकिल स्टैंड शुल्क पांच रुपये से बढ़ाकर दस रुपये कर दिया गया है. वहीं पहली बार प्रयोगशाला शुल्क (कला, वाणिज्य) 35 रुपये व जेनरेटर चार्ज 60 रुपये वसूले जा रहे हैं. हालांकि प्राचार्य डॉ नरेंद्रनाथ सिंह ने आरोप को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, छात्रों से सौ रुपये अतिरिक्त शुल्क लिये जा रहे हैं, वह पूर्व में ग्यारहवीं की परीक्षा फॉर्म भरने के दौरान लिया जाता था. अन्य कॉलेजों में भी यह शुल्क नामांकन के समय ही लिया जाता है. क्रीड़ा शुल्क विवि के निर्देश पर बढ़ाया गया है. प्रदर्शन में राजू कुमार, अमित कुमार, परवेज, कार्तिक, विक्की, अमन सहित अन्य छात्र शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें