12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चोरी हुए थे 2.54 लाख बरामद हुए 65 हजार

मुजफ्फरपुर: सूतापट्टी के गोदाम गली स्थित होलसेल कपड़े की दुकान शिवनाथ एंड कंपनी का ताला तोड़ कर ढ़ाई लाख नगदी चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. चोरी के 65 हजार व अपाचे बाइक के साथ दिनेश पासवान उर्फ गोरका को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने संलिप्तता स्वीकार की है. बुधवार को उसे […]

मुजफ्फरपुर: सूतापट्टी के गोदाम गली स्थित होलसेल कपड़े की दुकान शिवनाथ एंड कंपनी का ताला तोड़ कर ढ़ाई लाख नगदी चोरी की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है. चोरी के 65 हजार व अपाचे बाइक के साथ दिनेश पासवान उर्फ गोरका को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में उसने संलिप्तता स्वीकार की है. बुधवार को उसे जेल भेजा जायेगा.
एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने मंगलवार को पत्रकारों से कहा कि 14 जून की रात राकेश कुमार के दुकान में चोरी की घटना हुई थी, इसमें 2.54 लाख रुपये व 35 चांदी के सिक्का की चोरी हुई थी. घटना के बाद से ही नगर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, टाइगर मोबाइल के जवान संतोष कुमार, कृष्ण गोपाल व नीतेश कुमार की विशेष टीम बनायी गयी थी.
सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि कपड़ा दुकान में चोरी करने वाला दिनेश पासवान उर्फ गोरका सीतामढ़ी जिले के रूनीसैदपुर में छिपा है. सूचना मिलते ही विशेष टीम ने छापेमारी कर उसे दबोच लिया. पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि मुशहरी के राजीव कुमार व अंबेदकर नगर निवासी कृष्णा चौधरी उर्फ बल्ला के साथ उसने घटना को अंजाम दिया था. राजीव के खंती से ही दुकान का ताला तोड़ा गया था. दिनेश बैंक रोड में ही झपसी मोहल्ला में रहता है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने उसके बैंक रोड स्थित घर से 65 हजार नगदी व नौ चांदी का सिक्का जब्त कर ली. उसने बताया कि चोरी के 85 हजार रुपये से उसने 19 जून को चक्कर चौक के पास स्थित एक ऑटोमोबाइल एजेंसी से अपाचे बाइक खरीदी थी. पुलिस अपाचे बाइक भी जब्त कर ली है.
बना रखा है दो ठिकाना . बैंक रोड का गोरका ने चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता स्वीकार की है. पुलिस का कहना है कि उसने झपसी टोला व रूनीसैदपुर में अपना ठिकाना बना रखा है. घटना को अंजाम देने के बाद वह रुनीसैदपुर भाग जाता था. कुछ दिन वहां रह कर वापस लौटता था. एक साल के अंदर उसने कई चोरी की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन पुलिस की नजर से बचता रहा है.
चोरी हुए थे हजार के नोट
कपड़ा दुकान से चोरों ने केवल हजार के नोट ही चोरी किये थे. दुकानदार ने भी चोरी के पैसे की पहचान की है. इस मामले में पूर्व में पुलिस ने कृष्ण उर्फ बल्ला को गिरफ्तार कर जेल भेजा था.
योगिया मठ से भागे थे दोनों
चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद दोनों योगिया मठ होकर ही फरार हुए थे. घटना के बाद श्वान दस्ते ने भी जांच की थी. श्वान दस्ता योगिया मठ मोहल्ले के अंदर जाकर रुक गया था.
टाइगर मोबाइल के जवान को मिलेगा पुरस्कार
एसएसपी रंजीत कुमार मिश्र ने बताया कि चोरी की घटना को सुलझाने में तीनों टाइगर मोबाइल ने अच्छा काम किया है. तीनों को इसके लिए पुरस्कृत किया जायेगा. चोरी की घटना के बाद से ही टाइगर मोबाइल मामले के उद्भेदन के लिए सक्रिय थे.
सीसी टीवी में कैद हुए थे चोर
शिवनाथ एंड कंपनी के बगल की दुकान में लगे सीसी टीवी फुटेज में दो संदिग्ध की तसवीर दिखाई पड़ी थी. सुबह चार बज कर आठ मिनट पर दो युवक योगिया मठ मोहल्ले की ओर भागते दिखाई पड़ रहे थे. नगर पुलिस का कहना है कि राजीव व गोरका ही सीसीटीवी में कैद है, जबकि बल्ला सड़क पर खड़ा कर नजर रख रहा था. फुटेज में तीन पुलिसकर्मी दुकान के सामने गश्ती करते दिखाई पड़े थे, जिस पर गोरका कहना था कि वे लोग पुलिस को नहीं देख पाये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें