सेल नियमों के तहत दोषी छात्र-छात्राओं पर कार्रवाई करेगा. विकास अधिकारी डॉ कल्याण कुमार झा ने बताया कि यदि पीड़ित छात्र सीनियर छात्रों के भय से शिकायत करने से हिचकते हैं, तो उनके पास अपनी शिकायत सेल तक पहुंचाने का एक और विकल्प होगा. वे विभाग में लगे ड्रॉप बॉक्स में अपनी बात रख सकते हैं.
शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा जायेगा. उक्त ड्रॉप बॉक्स को प्रत्येक दिन नियत समय पर खोला जायेगा. छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार या छेड़खानी की घटना को रोकने के लिए विभागों में एंटी सेक्सुअल ह्रासमेंट सेल का भी गठन किया जायेगा.