– आज से टैक्स जमा करने पर नहीं मिलेगा छूट- एक अक्तूबर से डेढ़ फीसदी लगेगा जुर्माना – तीन माह में तीन करोड़ से अधिक वसूलीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपांच फीसदी छूट के साथ होल्डिंग टैक्स जमा करने का समय-सीमा समाप्त होने के साथ नगर निगम रिकॉर्ड तोड़ वसूली किया है. जून माह में सिर्फ नगर निगम 1.64 करोड़ रुपये की वसूली किया है. जबकि पिछले वर्ष जून में पचास लाख से भी कम वसूली किया गया था. नगर आयुक्त ने बताया कि तीन माह में होल्डिंग टैक्स एवं अन्य मदों से हुई वसूली में निगम को तीन करोड़ से अधिक रुपये की वसूली हुआ है. यह रिकॉर्ड तोड़ वसूली है. अब तक नगर निगम के इतिहास में इतना वसूली कभी नहीं हुआ था. मंगलवार को अंतिम दिन रहने के कारण काफी भीड़ जुटी. मंगलवार को सिर्फ 23 लाख रुपये की वसूली हुआ है. अब बुधवार से वित्तीय वर्ष 2015-16 का टैक्स जमा करने पर एक रुपये का भी छूट नहीं मिलेगा. अक्तूबर के बाद जो भी होल्डिंग धारी टैक्स जमा करेंगे. उन्हें निर्धारित टैक्स पर डेढ़ फीसदी का जुर्माना देना होगा.नगर आयुक्त की सख्ती से ऑन स्पॉट वसूलीतिलक मैदान रोड के दुकानदारों द्वारा नगर निगम को किराया देने में आनाकानी करने पर नगर आयुक्त हिमांशु शर्मा टीम के साथ खुद मौके पर पहुंचे. उन्होंने सालों से किराया बकाया रखने वाले दुकानदारों को चेतावनी दी. इसके बाद 28 में से 21 दुकानदारों ने ऑन स्पॉट बकाया किराया को चुकता कर दिया. करीब 1.60 लाख रुपये की राशि वसूली हुई. शेष जो दुकानदार राशि नहीं दिये. उन दुकानदारों को नगर आयुक्त ने नोटिस करते हुए एग्रीमेंट रद्द करने का निर्देश टैक्स व स्टॉल शाखा से जुड़े कर्मचारियों को दिया है.
Advertisement
जून में 1.64 करोड़ की रिकॉर्ड तोड़ वसूली … निगम
– आज से टैक्स जमा करने पर नहीं मिलेगा छूट- एक अक्तूबर से डेढ़ फीसदी लगेगा जुर्माना – तीन माह में तीन करोड़ से अधिक वसूलीसंवाददाता, मुजफ्फरपुरपांच फीसदी छूट के साथ होल्डिंग टैक्स जमा करने का समय-सीमा समाप्त होने के साथ नगर निगम रिकॉर्ड तोड़ वसूली किया है. जून माह में सिर्फ नगर निगम 1.64 […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement