Advertisement
सेल्स ऑफिसर की पत्नी से बैरिया में चेन छीनी
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के आदर्श ग्राम मोहल्ला के समीप सोमवार को गरीबनाथ मंदिर से पूजा कर लौट रही एक निजी कंपनी के सेल्स अधिकारी मधुरेंद्र कुमार की पत्नी दिव्या कुमारी से बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से झपट्टा मार कर उनके गले से चेन छीन लिया व बैरिया की ओर फरार हो गये. बैरिया बस […]
मुजफ्फरपुर: अहियापुर थाना के आदर्श ग्राम मोहल्ला के समीप सोमवार को गरीबनाथ मंदिर से पूजा कर लौट रही एक निजी कंपनी के सेल्स अधिकारी मधुरेंद्र कुमार की पत्नी दिव्या कुमारी से बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से झपट्टा मार कर उनके गले से चेन छीन लिया व बैरिया की ओर फरार हो गये. बैरिया बस स्टैंड के पास जाम के कारण लुटेरे बाइक छोड़कर फरार हो गए. इस बाबत दिव्या ने अहियापुर थाना में शिकायत दर्ज करायी है. वहीं, पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
जानकारी हो कि, दिव्या अपने पति व बेटा के साथ गरीब नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना करने गयी है. वहां से लौटने के क्रम में वह सरैयागंज टावर से जीरोमाइल के लिए ऑटो पकड़ी. फिर वहां से बैरिया के लिए एक ऑटो ली. वह ऑटो में बायें ओर बैठी थी. उसे आदर्श ग्राम रोड नंबर दो अपने आवास पर जाना था. वह जैसे ही ऑटो से आदर्श ग्राम रोड नंबर दो के मुहाने पर उतरी उसके पीछे से दो बाइक सवार युवक काफी तेजी से आये. दिव्या के गले से चेन झपट लिया व बैरिया बस स्टैंड की ओर बाइक से फरार हो गये. वहां अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोग जुट गये. इधर, मामले की जानकारी के बाद मौके पर अहियापुर पुलिस पहुंची. मामले की जांच की और मौके पर ही दिव्या का बयान दर्ज की.
स्थानीय हैं अपराधी
प्रत्यक्षदर्शी का कहना था कि बाइक सवार अपराधी स्थानीय है. ये लोग अक्सर बैरिया-जीरो माइल के बीच अलग-अलग बाइक से देखे जाते है. उन लोगों का कहना था कि शाम के बाद पुलिस की गश्ती कम हो जाती है. बस स्टैंड होने की वजह से आने जाने वालों की भीड़ लगी ही रहती है.
जीरो माइल से पीछा कर रहे थे अपराधी
दिव्या के अनुसार बाइक सवार अपराधी उनका जीरो माइल चौक से ही पीछा कर रहे थे. वह ऑटो से काफी रफ्तार में आगे निकल रहा था. फिर पीछे हो जा रहा था. दादर पुल पार करने के बाद वह नहीं दिखा था. लेकिन, जैसे ही वह ऑटो से उतरने लगी वह आये व झपटा मार कर घटना को अंजाम दे दिये.
जाम बना अपराधियों के लिए मुसीबत
छिनतई को अंजाम देने के बाद बाइक सवार अपराधी बैरिया बस स्टैंड की ओर भागे. दिव्या के शोर मचाने से स्थानीय लोग सक्रिय हुए और उसके पीछे भागने लगे. अपराधी जैसे ही बैरिया बस स्टैंड के पास पहुंचे. वहां जाम लगी थी. यह अपराधियों के लिए मुसिबत बन गयी. पकड़े जाने के डर से दोनों बाइक बैरिया बस स्टैंड के पास छोड़ कर पैदल ही फरार हो गये. वहीं, स्थानीय लोगों ने बाइक को कब्जे में लेकर अहियापुर पुलिस को सौंप दिया. इधर, बताया जाता है कि हीरो स्पेंडर प्रो बाइक (बीआर06एपी-6067) अहियापुर थाना के भिखनपुर गांव का है. फिलहाल पुलिस बाइक के सत्यापन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement