17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल ग्रिड के चैनल से जुड़गें जिले के ग्रिड

– असम से गोवा जाने वाली लाइन से जुड़ जायेगा ग्रिड – बड़ा फॉल्ट होने पर भी नहीं बाधित होगी बिजली – भीखनपुर व एसकेएमसीएच ग्रिड भी आपस में जुडं़ेगे उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बिजली की किल्लत से जिले के लोगों को अगले एक दो वर्ष में स्थायी रू प से मुक्ति मिल जायेगी. पावर फेल […]

– असम से गोवा जाने वाली लाइन से जुड़ जायेगा ग्रिड – बड़ा फॉल्ट होने पर भी नहीं बाधित होगी बिजली – भीखनपुर व एसकेएमसीएच ग्रिड भी आपस में जुडं़ेगे उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. बिजली की किल्लत से जिले के लोगों को अगले एक दो वर्ष में स्थायी रू प से मुक्ति मिल जायेगी. पावर फेल होने की गुंजाइश काफी कम होगी. जिले के ग्रिड नेशनल ग्रिड के चैनल में जुड़ जायेंगे. लाइन को जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है. पावर ग्रिड के एजीएम एम खान ने बताया कि जिले के दोनों ग्रिड असम, बंगाल, पूर्णिया,मुजफ्फरपुर, गोरखपुर, लखनऊ, कानपुर, नई दिल्ली, मुंबई, गोवा अरुणाचल व आगरा जाने वाले चार सौ केवीए लाइन से लिंक हो जायेंगे. इस सर्किट के आपस में जुड़ जाने से कफेन व कांटी से बिजली आपूर्ति ठप होने के बाद भ ब्लैक आउट की स्थिति नहीं आयेगी.जानकारी के अनुसार यह लाइन नेपाल से भी जुड़ेगा. इधर एसकेएमसीएच व भीखनपुरा ग्रिड को भी आपास में लिंक करने की कवायद चल रही है. इस दोनों के ग्रिड के जुड़ने से भी काफी लाभ मिलेगा. किसी एक ग्रिड में पावर फेल होने पर दूसरे आपूर्ति किया जा सकता है. उधर मुशहरी व मोतीपुर में भी दो ग्रिड का निर्माण चल रहा है. इसके निर्माण पूरा हो जाने पर जहां दो ग्रिड से लोड कम जायेगा, वही जिले के बिजली लेने की क्षमता तीन सौ मेगावाट तक हो जायेगा. फिलहाल जिले के दोनों ग्रिड मिला कर 150से 160 मेगावाट बिजली ही उपलब्ध हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें