22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मारवाड़ी युवा मंच ने 28 छात्रों को किया सम्मानित

मंच की ओर से आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोहफोटो माधव 17वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को गोला रोड स्थित एक होटल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर 28 बच्चों को सम्मानित किया गया, जिसमें आइआइटी के चितवन सहारिया सहित दशम व बारहवीं कक्षा […]

मंच की ओर से आयोजित किया गया प्रतिभा सम्मान समारोहफोटो माधव 17वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर : मारवाड़ी युवा मंच की ओर से रविवार को गोला रोड स्थित एक होटल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर 28 बच्चों को सम्मानित किया गया, जिसमें आइआइटी के चितवन सहारिया सहित दशम व बारहवीं कक्षा से उत्तीर्ण छात्र शामिल हुए. छात्रों को सक्सेस जोन के विपुल व नीतेश ने मोमेंटो व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया. मीडिया प्रभारी प्रिंसु मोदी ने कहा कि कार्यक्रम करने का उद्देश्य प्रतिभाओं को उत्साहित करना है. साथ ही उन्हें मागदर्शन भी देना है. सम्मान समारोह से पूर्व मंच की ओर से सभा की गयी. जिसमें मुक्ति रथ, कांवरिया सेवा शिविर व कटिहार में 25 जुलाई से शुरू होने वाले प्रांतीय सम्मेलन पर चर्चा हुई. प्रांतीय सम्मेलन के संयोजक राहुल नाथानी ने कार्यक्रम का प्रारू प सभा के समक्ष रखा. साथ ही निशुलक कांवरिया सेवा शिविर का संरक्षक पवन ढंढारिया, सह संरक्षक गणेश ड्रोलिया, अजय बिंजराजका, संयोजक गोपाल नाथानी, सह संयोजक मनोज सर्राफ, श्याम डामिया, सुरेश अग्रवाल व संजय अग्रवाल को बनाया गया. साथ ही सहयोगी सदस्यों में संदीप तुलस्यान, नीतेश शिवानीवाला, अनिल गोयनका, आलोक धानुका, सरद सर्राफ, अंकुर जालान व शुभम मोटानी शामिल किये गये. कार्यक्रम के आयोजन में अनिल गोयनका, आकाश कंदोई, सुमित गिंडोरिया की मुख्य भूमिका रही. इस मौके पर अध्यक्ष विवेक अग्रवाल, संजय खेतान, सूरज जालान, सुमित चमडि़या, आयुष बंका, राजकुमार अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, मनीष सर्राफ, दीपक पोद्दार सहित कई लोग शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें